विज्ञापन

11 साल बाद फिल्मों में लौटी ये एक्ट्रेस, 52 की उम्र में दिखाया ऐसा एक्शन, आप भी कहेंगे उम्र है कि बढ़ती नहीं

इस एक्ट्रेस ने 11 साल बाद फिल्मों में वापसी की है, 52 की उम्र में भी ऐसा एक्शन दिखाया है कि आप भी देखकर कहेंगे कि उम्र है बढ़ती ही नहीं.

11 साल बाद फिल्मों में लौटी ये एक्ट्रेस, 52 की उम्र में दिखाया ऐसा एक्शन, आप भी कहेंगे उम्र है कि बढ़ती नहीं
11 साल बाद इस एक्ट्रेस की फिल्मों में वापसी
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को एक फिल्म रिलीज हुई. इस फिल्म का नाम बैक इन एक्शन है और यह फिल्म लगातार ट्रेंडिंग में टॉप वन पर बनी हुई है. इस एक्ट्रेस की कोई फिल्म 11 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग और एक्शन से फैन्स का दिल जीत लिया. इस एक्ट्रेस नाम है कैमरून डियाज. 52 साल की कैमरून डियाज आखिरी बार किसी फिल्म में 2014 में नजर आई थीं और नेटफ्लिक्स की बैक इन एक्शन फिल्म से उन्होंने फिर से एक्टिंग की दुनि्या में कदम रख दिया है. बैक इन एक्शन का निर्देशन सेठ गॉर्डन ने किया है और इसमें कैमरून डियाज के साथ जेमी फॉक्स, एंड्रयू स्कॉट, जेमी डिमेत्रो और ग्लेन क्लोज नजर आए.

कैमरून डियाज हॉलीवुड में 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कैमरून 30 अगस्त 1972 को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में जन्मी थीं. 1994 में फिल्म द मास्क के साथ उन्होंने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की, जिसमें उनके साथ जिम कैरी थे. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया और उनके काम को खूब पसंद किया गया. 

कैमरून डियाज ने माय बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग (1997), देयर इज समथिंग एबाउट मैरी (1998), चार्लीज एंजल्स (2000), चार्लीज एंजल्स: फुल थ्रॉटल (2003), वनिला स्काई (2001), द हॉलिडे (2006), व्हॉट हैप्न्स इन वेगास (2008), नाइट ऐंड डे (2010), श्रेक (2001), नो स्ट्रिंग्स अटैच्ड (2011) और बैड टीचर्स (2011) जैसी फिल्मों से दर्शकों का खूब दिल जीता. कैमरून डियाज ने संगीतकार बेंजामिन मैडेन से 2015 में शादी की, और दोनों के दो बच्चे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com