विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने की 'मिर्ज़या' की तारीफ, लिखा, 'इंडस्ट्री को मिला नया सितारा'

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने की 'मिर्ज़या' की तारीफ, लिखा, 'इंडस्ट्री को मिला नया सितारा'
सिनेमाघरों में आज रिलीज़ हो रही है 'मिर्ज़या'.
नई दिल्ली: अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सयामी खेर अभिनीत फिल्म 'मिर्ज़या' आज रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले बॉलीवुड के कलाकारों ने स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी और ट्विटर पर फिल्म और हर्षवर्धन की सराहना की.

यह सयामी और हर्षवर्धन दोनों की पहली फिल्म है जो पंजाबी लोककथा के नायक मिर्ज़ा साहिबान की कहानी है जिसे वर्तमान से जोड़ते हुए दिखाया गया है. कहानी में सदियों पुराने इतिहास और आज की कहानी को किस तरह जोड़ा गया है यह देखना रोचक होगा.

अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और अनुपम खेर जैसे दिग्गजों को फिल्म बेहद पसंद आई, उन्होंने ट्विटर पर फिल्म, निर्देशक और कलाकारों की ट्विटर पर तारीफ की.
 
शाहरूख खान ने लिखा, 'मैंने फिल्म और हर्ष की काफी तारीफ सुनी है. टीम मिर्ज़या को शुभकामनाएं.'
 

हर्षवर्धन की बहन सोनम कपूर और चचेरे भाई अर्जुन कपूर ने भी की फिल्म की तारीफ.
 
इन कलाकारों ने भी की तारीफ़-
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिर्ज़या, मिर्ज़िया, सयामी खेर, हर्षवर्धन कपूर, Mirzya, Sayami Kher, Harshvardhan Kapoor