विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2012

विदेशी सिनेमा से नहीं हो सकती बॉलीवुड की तुलना : टीना देसाई

विदेशी सिनेमा से नहीं हो सकती बॉलीवुड की तुलना : टीना देसाई
मुंबई: मॉडल से अभिनेत्री बनने के बाद हिन्दी फिल्मों और ब्रिटिश फिल्म 'द बेस्ट एक्ज़ॉटिक मैरीगोल्ड होटल' में काम कर चुकीं टीना देसाई का कहना है कि बॉलीवुड और विदेशी सिनेमा की आपस में तुलना नहीं की जा सकती।

पिछले साल हिन्दी फिल्मों 'ये फासले' और 'सही धन्धे गलत बन्दे' में दिखीं टीना देसाई ने कहा, "दोनों बहुत अलग हैं... इनकी तुलना करना असम्भव है। मेरे लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री जूडी डेन्च के साथ की गई '...मैरीगोल्ड होटल' बहुत अलग अनुभव था, क्योंकि वह अंग्रेजी संस्कृति में ढली थी। इसमें काम करने का तरीका हमारे सिनेमा से काफी अलग था। इस वजह से आप इनकी तुलना कैसे कर सकते हैं...?"

हाल ही में अपनी नई फिल्म 'टेबल नम्बर 21' की शूटिंग फिज़ी में करने के बाद मुंबई लौटीं टीना देसाई ने बताया, "मेरे कहने का अर्थ है कि भारत एक परिचित उद्योग है, क्योंकि मैं भारतीय फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मैं यहां के लहजे से वाकिफ हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tina Desae, Tina Desai, टीना देसाई, द बेस्ट एक्ज़ॉटिक मैरीगोल्ड होटल, ये फासले, सही धन्धे गलत बन्दे, Yeh Faasley, Sahi Dhandhe Galat Bande, टेबल नम्बर 21, Table Number 21, The Best Exotic Marigold Hotel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com