विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

यो यो हनी सिंह के साथ काम करना चाहती हैं बिपाशा बसु

यो यो हनी सिंह के साथ काम करना चाहती हैं बिपाशा बसु
मुंबई:

बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री बिपाशा बसु एक टीवी रियलिटी शो के दौरान रैपर यो यो हनी सिंह से मिलकर इस कदर प्रभावित हुईं कि अब उनके साथ काम करना चाहती हैं।

दरअसल, बिपाशा बसु टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियाज़ रॉ स्टार' में अपनी आगामी फिल्म 'क्रीचर 3डी' का प्रचार करने के लिए पहुंची थीं, जहां यो यो हनी सिंह प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते दिख रहे हैं।

जब बिपाशा बसु से सवाल किया गया कि क्या वह यो यो हनी सिंह के साथ काम करना पसंद करेंगी, उन्होंने कहा, "मैं यकीनन ऐसा करना चाहूंगी, क्योंकि उनके गाने बहुत मशहूर हैं... लोग उनके गाने बेहद पसंद करते हैं और आप उन पर डांस कर सकते हैं..."

बिपाशा बसु ने यो यो हनी सिंह की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह 'एकदम सज्जन' पुरुष हैं। बिपाशा बसु ने सोमवार रात माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट (@bipsluvurself) में लिखा, "यो यो हनी सिंह, आपका शुक्रिया! आप बहुत सज्जन और बेहतरीन कलाकार हैं... आपसे हुई मुलाकात सच में प्यारी थी... क्या शानदार शो है, इंडियाज़ रॉ स्टार..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यो यो हनी सिंह, बिपाशा बसु, क्रीचर 3डी, इंडियाज़ रॉ स्टार, Bipasha Basu, Yo Yo Honey Singh, India's Raw Star, Creature 3D
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com