विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

11 अक्तूबर रात 9 बजे से प्रसारित होगा Bigg Boss 9

11 अक्तूबर रात 9 बजे से प्रसारित होगा Bigg Boss 9
अभिनेत्रा सलमान खान की फाइल फोटो
मुंबई: टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नौंवें संस्करण का प्रसारण आगामी 11 अक्तूबर से होगा। इसकी मेजबानी इस बार भी सुपरस्टर सलमान खान करेंगे।

‘बिग ब्रदर’ के भारतीय संस्करण इस कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां भाग लेती हैं और वे 24 घंटे कैमरे की निगरानी होती हैं। इस बार यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 आएगा। हालांकि, 11 अक्टूबर को इसका प्रीमियर 9 बजे से है।

इस बार कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस चैनल का मुख्य विषय ‘दोहरी दिक्कत’ होगा, हालांकि इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया गया है। चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, ‘‘आप जिस लम्हे का इंतजार कर रहे थे.. बिग बॉस9 का प्रीमियर 11 अक्तूबर को।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस सीज़न 9, सलमान ख़ान, बिग बॉस के विजेता, Bigg Boss Season 9, Salman Khan, Bigg Boss Winners
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com