विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

'बिग बॉस-8' में निगार खान का सफर खत्म

'बिग बॉस-8' में निगार खान का सफर खत्म
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेत्री निगार खान का टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' का सफर खत्म हो गया है। 'बिग बॉस हाउस' से उनकी बेदखली रविवार रात हुई।

35 वर्षीया निगार दो सप्ताह पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में 'बिग बॉस हाउस' में दाखिल हुई थी, लेकिन वह दर्शकों का दिल जीतने में असफल रहीं।

उनके अलावा डिम्पी महाजन, सोनाली राउत और करिश्मा तन्ना को भी नोमिनेट किया गया था।

'बिग बॉस' में रहते हुए निगार की साथी प्रतिभागी डिएंड्रा सोरेस, उपेन पटेल और आर्य बब्बर से दोस्ती हुई, लेकिन गौतम गुलाटी और डिम्पी के साथ हुए झगड़े की वजह से दर्शकों के समक्ष निगार की छवि को बट्टा लग गया। 'बिग बॉस 8' में अब 11 प्रतिभागी बचे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निगार खान, बिग बॉस 8, सलमान खान, Bigg Boss 8, Nigaar Khan Evicted, Nigaar Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com