
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिग बॉस के घर में हुआ आखिरी नोमिनेशन
आखिरी नोमिनेशन में रोहन और मोनालीसा हुए नोमिनेट
लोपा, बानी, मनु, मनवीर पहुंचे बिग बॉस के फाइनल में
बिग बॉस ने घर में नोमिनेशन का टास्क दिया जिसमें घरवालों को डाकिया बनाया गया और सभी सदस्यों के लिए एक-दूसरे के घर से आए पार्सल थे. इसमें मोनालीसा के पास मनु का, मनु के पास बानी का, बानी के पास लोपा का और लोपा के पास मोनालीसा के घर से आया पार्सल था. इस टास्क के दौरान घर में एक भट्टी लगायी गई. इन टास्क में घरवालों को यह पार्सल उस घरवाले को देने के बजाए आग में डालना था और खुद को नोमिनेशन से बचाना था. लेकिन यदि पार्सल उस घरवाले को दे दिया जाता तो पार्सल देने वाला सदस्य नोमिनेट हो जाता.

कार्य की शुरुआत से ही मोनालीसा काफी इमोश्नल हो गई और उन्होंने यह तय कर लिया कि वह मनु का पार्सल उन्हें देकर खुद नोमिनेट हो जाएंगी. इस बात पर मनु उन्हें काफी समझाते रहे कि वह नोमिनेट न हो और उनका पार्सल उन्हें न दें चाहे उसमें कुछ भी हो. लेकिन मोना अपनी बात पर अड़ी रही और उन्होंने पार्सल मनु को देकर खुद को नोमिनेट कर लिया.

इसके बाद बानी उठी और उसने लोपा का पार्सल जला कर खुद को सेफ कर लिया. लोपा इसके बाद काफी दुखी हो गई क्योंकि उस पार्सल में उनकी बहन का दिया लेटर था. आग में जलने के बाद भी वह लेटर कुछ बच गया और लोपा बाद में उसे पढ़ने की कोशिश करते हुए दिखीं. इसके बाद मनु ने बानी का पार्सल जला दिया जिसमें गौहर के दिए 2 ग्रीटिंग्स थे.

आखिर में लोपामुद्रा उठी और खुद को सुरक्षित करने का फैसला लेते हुए उसने मोनालीसा के घर से आया पार्सल जला कर खुद को सेफ कर लिया. पार्सल खोलने पर लोपा ने मोना को दुखी देखकर अपना फैसला वापिस लेने की कोशिश की लेकिन वह बिग बॉस के फैसले के खिलाफ था.

आखिर में रोहन मेहरा, जो पूरे सीजन के लिए नोमिनेटिड हैं और मोनालीसा इस टास्क में नोमिनेट हो गई और लोपामुद्रा, मनु, मनवीर और बानी इस कार्य के बाद फायनलिस्ट बन गए.
दिन के आखिर में मनु और मनवीर बिग बॉस के घर में बीते अपने दिनों को और इस शो के बाद मिली पहचान पर बात करते हुए दिखे और बिग बॉस को धन्यवाद दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Updates, Lopamudra, Lopamudra Bani J, Monalisa, ManU, Manveer, Bollywood News In Hindi, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 अपडेट, लोपामुद्रा, बानी जे, बिग बॉस के 10 मनवीर, मोनालीसा