नई दिल्ली:
'बिग बॉस' के घर में वैसे तो घरवालों के आखिरी दो ही हफ्ते रह गए हैं लेकिन उसके बाद भी घर के सदस्यों में मनमुटाव का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. टिकट टू फिनाले जीतने के बाद मनवीर घर के फिर से कप्तान तो बन गए हैं लेकिन इस सब के बाद भी नितिभा की नाराजगी खत्म नहीं हुई है. वहीं सीजन की शुरुआत से बानी और लोपामुद्रा के बीच का झगड़ा जग जाहिर रहा है. गुरुवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को लग्जरी बजट के लिए कार्य देंगे. लेकिन घरवाले कार्य की आड़ अपनी अपनी सारी मन की भड़ास निकलाते हुए दिखेंगे.
आज के एपिसोड में मनु और मनवीर, घर के बाकी सदस्यों को अपना मॉल का अनुभव बताते दिखेंगे और एक बार फिर नितिभा की प्रतिक्रिया पर मनवीर मनु से बात करते दिखाई देंगे. गुरुवार को घरवालों को लग्जरी बजट का टास्क दिया जाएगा जिसमें घर को कॉल सेंटर बना दिया जाएगा.
इस कॉलसेंटर में मनु, मनवीर और लोपामुद्रा कॉल सेंटर के कर्मचारी बनेंगे जबकि बानी, रोहन और नितिभा कस्टमर बनेंगे. इस टास्क में कॉलसेंटर के कर्मचारियों को कस्टमर्स की तकलीफ का समाधान करना है और कस्टमर्स की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें कॉल सेंटर के कर्मचारियों को इतना उकसाना है कि वह फोन रख दें.
टास्क की शुरुआत में ही रोहन पहला कॉल करे मनु को काफी खरी खोटी सुनाई है. रोहन ने कहा है कि मनु कोई भी काम करने लायक नहीं हैं. रोहन ने कहा कि मनु सिर्फ पीछे से बुराई करते हैं और इसे मनोरंजन का नाम देते हैं. हालांकि मनु यह सब बड़ी शांति से सुनते रहे.
इसके बाद बानी, लोपामुद्रा को कॉल करेंगी और इस फोन पर बानी ने लोपा से अपनी पूरी भड़ास निकाली है. बानी लोपा के सुंदरता के खिताब पर और उन पर काफी पर्सनल कमेंट करती हैं. हालांकि लोपा फोन नहीं रखती हैं लेकिन इस फोन के बाद लोपा और बानी में जमकर झगड़ा होता है.
वहीं नितिभा भी मनवीर को फोन कर काफी कड़वी बातें सुनाने वाली हैं. इस टास्क के दौरान बानी रोहन से लोपामुद्रा के सबसे कमजोर पॉइंट जानने की कोशिश करती हैं. हालांकि रोहन उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं बताते. इस पर बानी रोहन पर अच्छे से खेल न खेलने का इल्जाम लगाती हैं और बानी और रोहन में भी काफी झगड़ा होता है.
आज के एपिसोड में मनु और मनवीर, घर के बाकी सदस्यों को अपना मॉल का अनुभव बताते दिखेंगे और एक बार फिर नितिभा की प्रतिक्रिया पर मनवीर मनु से बात करते दिखाई देंगे. गुरुवार को घरवालों को लग्जरी बजट का टास्क दिया जाएगा जिसमें घर को कॉल सेंटर बना दिया जाएगा.
इस कॉलसेंटर में मनु, मनवीर और लोपामुद्रा कॉल सेंटर के कर्मचारी बनेंगे जबकि बानी, रोहन और नितिभा कस्टमर बनेंगे. इस टास्क में कॉलसेंटर के कर्मचारियों को कस्टमर्स की तकलीफ का समाधान करना है और कस्टमर्स की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें कॉल सेंटर के कर्मचारियों को इतना उकसाना है कि वह फोन रख दें.
टास्क की शुरुआत में ही रोहन पहला कॉल करे मनु को काफी खरी खोटी सुनाई है. रोहन ने कहा है कि मनु कोई भी काम करने लायक नहीं हैं. रोहन ने कहा कि मनु सिर्फ पीछे से बुराई करते हैं और इसे मनोरंजन का नाम देते हैं. हालांकि मनु यह सब बड़ी शांति से सुनते रहे.
Will @bani_j be successful at annoying @lopa9999 during the 'Call Center Task' on #BB10 tonight? pic.twitter.com/7dCOCCK5XW
— COLORS (@ColorsTV) January 12, 2017
इसके बाद बानी, लोपामुद्रा को कॉल करेंगी और इस फोन पर बानी ने लोपा से अपनी पूरी भड़ास निकाली है. बानी लोपा के सुंदरता के खिताब पर और उन पर काफी पर्सनल कमेंट करती हैं. हालांकि लोपा फोन नहीं रखती हैं लेकिन इस फोन के बाद लोपा और बानी में जमकर झगड़ा होता है.
It sure cannot get worse for @bani_j & @lopa9999! Witness the biggest cat-fight in the history of #BB10! Watch this space for more! pic.twitter.com/hEtd7w7iWj
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 12, 2017
वहीं नितिभा भी मनवीर को फोन कर काफी कड़वी बातें सुनाने वाली हैं. इस टास्क के दौरान बानी रोहन से लोपामुद्रा के सबसे कमजोर पॉइंट जानने की कोशिश करती हैं. हालांकि रोहन उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं बताते. इस पर बानी रोहन पर अच्छे से खेल न खेलने का इल्जाम लगाती हैं और बानी और रोहन में भी काफी झगड़ा होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Updates, Lopamudra, Bani J, Lopamudra Bani J, Big Fight Bani & Lopa, Call Center Task, Bollywood News In Hindi, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 अपडेट, बानी जे, लोपा मुद्रा, बिग बॉस 10 प्रतिभागी, बानी लोपामुद्रा का झगड़ा