विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2012

'टाइटैनिक' का अर्थ 'नौका देइले धोखा' : बिग बी

'टाइटैनिक' का अर्थ 'नौका देइले धोखा' : बिग बी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आजकल भोजपुरी फिल्म 'गंगादेवी' की शूटिंग में व्यस्त बच्चन ने ट्विटर पर बॉलीवुड-हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के दिलचस्प भोजपुरी नाम सुझाए हैं...
नई दिल्ली: आजकल भोजपुरी फिल्म 'गंगादेवी' की शूटिंग में व्यस्त हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन इस बेहद मीठी जुबान के कायल हो गए हैं और उन्होंने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ लोकप्रिय फिल्मों के दिलचस्प भोजपुरी नाम सुझाए हैं।

अमिताभ ने कहा, "जया के साथ आज मैंने भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की, काफी अच्छा रहा... लम्बे समय के बाद कैमरे के सामने शूटिंग करना काफी सुखद रहा..."

'बिग बी' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के महानायक ने आगे कहा, "भोजपुरी बिहार की सबसे लोकप्रिय भाषा है, और इस राज्य से कला, संस्कृति, राजनीति समेत जीवन के सभी क्षेत्रों में कुछ महान लोग हुए हैं... कुछ मामलों में भोजपुरी दिलचस्प शब्द भी देता है, सो, बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ फिल्मों का शीर्षक भोजपुरी में क्या होगा, यह देखिए..."

अमिताभ ने कहा कि यदि फिल्मों के शीर्षकों का भोजपुरी में अनुवाद किया जाए तो हॉलीवुड की सुप्रसिद्ध फिल्म 'टाइटैनिक' का भोजपुरी नाम होगा 'नौका देइले धोखा', 'घोस्टराइडर' का नाम होगा 'भूत चढ़ गइल', 'थ्री इडियट्स' का नाम होगा 'तीन ठो बुड़बक', 'गजनी' को कहेंगे 'टकला के बदला', 'ब्लैक हॉक डाउन' का भोजपुरी नाम होगा 'काला बटेर मर गइल'

अमिताभ ने कहा कि सबसे अच्छा भोजपुरी अनुवाद हॉलीवुड की बेहद लोकप्रिय रही फिल्म शृंखला 'मिशन इम्पॉसिबल' का है... उन्होंने कहा, 'मिशन इम्पॉसिबल' का नाम होगा, 'भैया जी, ई न हो पाई', 'मिशन इम्पॉसिबल - 2' का नाम होगा 'हम फिर कहत हैं, ई न हो पाई' और अंत में 'मिशन इम्पॉसिबल - 3' का भोजपुरी नाम होगा, 'अबे, कितनी बार कहिबे, ई नाही होय सकत'

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अभिनेत्री पत्नी जया बच्चन के साथ अपने मेकअप मैन रहे दीपक सावंत की फिल्म 'गंगादेवी' की शूटिंग कर रहे हैं। वैसे वह इससे पहले एक अन्य भोजपुरी फिल्म 'गंगा' में काम कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइटैनिक, घोस्टराइडर, थ्री इडियट्स, गजनी, ब्लैक हॉक डाउन, मिशन इम्पॉसिबल, बिग बी, अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan, Big B, Ghajini, Titanic, Mission Impossible, 3 Idiots, Bhojpuri Movies, Bhojpuri Translation