विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

अब टीवी पर अमिताभ बच्चन के साथ देखिए कुछ 'भले' लोगों को...

अब टीवी पर अमिताभ बच्चन के साथ देखिए कुछ 'भले' लोगों को...
अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के लिए अब टीवी पर जमे रहने की एक और वजह सामने आ गई है। 'कौन बनेगा करोड़पति' की सफलता के बाद बच्चन अपने आगामी शो 'आज की रात है जिंदगी' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

इस शो का शुभारंभ रविवार को किया गया और इसमें उन लोगों को सामने लाया जाएगा जो समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। यह शो 18 अक्टूबर से प्रसारित होगा।

इस शो के बारे में बच्चन ने बताया कि रोजाना समाचार पत्र या न्यूज चैनल में बहुत सी नकारात्मक खबरें होती हैं। शायद ही इसमें हमें अच्छी चीजें देखने को मिलती हैं।

बिग बी ने कहा कि बहुत से लोग हैं जो शायद देश के लिए अच्छा और भला काम कर रहे हैं लेकिन देश इससे अनजान है। ऐसे लोगों को दुनिया के सामने लाने का यह एक अच्छा मंच होगा।

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अनुराग कश्यप के टीवी धारावाहिक 'युद्ध' में भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि यह सीरियल दर्शकों का ज्यादा ध्यान नहीं बटोर पाया और टीआरपी में औंधे मुंह गिरा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आज की रात है जिंदगी, अमिताभ बच्चन, कौन बनेगा करोड़पति, Aaj Ki Raat Hai Zindagi, Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com