बेयॉन्से ने गर्भावस्था में कराया अंडर वाटर फोटोशूट.
नई दिल्ली:
पॉप स्टार ब्यॉन्से जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. उन्होंने बुधवार को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और इसके साथ ही उन्होंने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अंडर वाटर फोटोशूट की अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में ब्यॉन्से पानी के अंदर अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं. ब्यॉन्से ने कुछ तस्वीरों में अपने बाल खुले रखे हैं, कुछ में वह सिर के बल खड़ी हैं तो एक में उन्होंने फूलों का ताज पहना हुआ है. ब्यॉन्से की पांच साल की एक बेटी भी है, उन्होंने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर 'I Have Three Hearts' (मेरे तीन दिन) नाम से एक एल्बम बनाकर यह तस्वीरें उसमें पब्लिश की हैं.
यहां देखें बेबी बंप को फ्लॉन्ट करतीं बेयॉन्से की खूबसूरत तस्वीरें.
फोटोशूट के दौरान ब्यॉन्से. (सौजन्य- beyonce.com) फोटोशूट के दौरान ब्यॉन्से. (सौजन्य- beyonce.com)
ब्यॉन्से ने अपनी और जे-जी की बेटी ब्लू ईवी के साथ भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह फूलों के बिस्तर पर लेटी दिख रही हैं और ईवी उन्हें फूल देती नजर आ रही हैं.
ब्यॉन्से ने जबसे अपने गर्भ में जुड़वां बच्चों के होने की खबर शेयर की है तबसे वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं. ब्यॉन्से ने खबर साझा करते हुए लिखा, 'हम अपना प्यार और खुशी बांटना चाहते हैं. ईश्वर ने हमें दोहरा आशिर्वाद दिया है. हमारे परिवार में दो नए सदस्य आने वाले हैं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'
ब्यॉन्से और जे-जी की शादी साल 2008 में हुई थी और कहा जाता है कि उनका एल्बम 'लेमनेड' शादी के बुरे दौर का नतीजा है. ब्यॉन्से का साल 2010 में एक बार मिसकैरिएज भी हो चुका है. उन्हें आगामी ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्होंने अब तक 20 ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
यहां देखें बेबी बंप को फ्लॉन्ट करतीं बेयॉन्से की खूबसूरत तस्वीरें.
फोटोशूट के दौरान ब्यॉन्से. (सौजन्य- beyonce.com)
फोटोशूट के दौरान ब्यॉन्से. (सौजन्य- beyonce.com)
ब्यॉन्से ने अपनी और जे-जी की बेटी ब्लू ईवी के साथ भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वह फूलों के बिस्तर पर लेटी दिख रही हैं और ईवी उन्हें फूल देती नजर आ रही हैं.
फोटोशूट के दौरान ब्यॉन्से. (सौजन्य- beyonce.com)
ब्यॉन्से ने जबसे अपने गर्भ में जुड़वां बच्चों के होने की खबर शेयर की है तबसे वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं. ब्यॉन्से ने खबर साझा करते हुए लिखा, 'हम अपना प्यार और खुशी बांटना चाहते हैं. ईश्वर ने हमें दोहरा आशिर्वाद दिया है. हमारे परिवार में दो नए सदस्य आने वाले हैं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.'
ब्यॉन्से और जे-जी की शादी साल 2008 में हुई थी और कहा जाता है कि उनका एल्बम 'लेमनेड' शादी के बुरे दौर का नतीजा है. ब्यॉन्से का साल 2010 में एक बार मिसकैरिएज भी हो चुका है. उन्हें आगामी ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. उन्होंने अब तक 20 ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्यॉन्से, पॉप स्टार बोयॉन्से नॉलस, अंडर वाटर फोटोशूट, Beyonce, Beyonce Photoshoot, Pop Star Beyonce Knowles, Beyonce Pregnancy, Beyonce Pics, Beyonce Photos