विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2014

विराट कोहली को पसंद आई प्रेमिका अनुष्का शर्मा की 'पीके'

विराट कोहली को पसंद आई प्रेमिका अनुष्का शर्मा की 'पीके'
विराट कोहली तथा अनुष्का शर्मा का फाइल चित्र
हैदराबाद:

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि उनके प्रेमी क्रिकेटर विराट कोहली को उनकी नई फिल्म 'पीके' अच्छी लगी, जिसमें वह आमिर खान के साथ काम कर रही हैं। फिल्म के प्रचार के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में जब अनुष्का शर्मा से 'पीके' पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उन्हें यह फिल्म अच्छी लगी..." उल्लेखनीय है कि 'पीके' में अनुष्का शर्मा एक नए लुक में नज़र आने वाली हैं।

इस मौके पर 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले फिल्म के नायक आमिर खान भी अनुष्का शर्मा की खिंचाई करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा, "मैं आपको बताऊंगा कि उन्होंने (विराट) क्या कहा... उन्होंने कहा कि उन्हें 'पीके' फिल्म '3 इडियट्स' से भी ज़्यादा अच्छी लगी..."

यह जवाब सुनकर 'पीके' के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा भी पीछे नहीं रहे, और उन्होंने अनुष्का शर्मा को छेड़ते हुए कहा, "विराट ने यह भी कहा कि वह (अनुष्का) उनकी वर्ल्डकप की जीत हैं..."

उल्लेखनीय है कि काफी लंबे अरसे से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा डेटिंग करते रहे हैं, लेकिन अपने रिश्तों को सार्वजनिक रूप से उन्होंने हाल ही में स्वीकार किया है। वैसे, राजकुमार हीरानी द्वारा निर्देशित 'पीके' में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, पीके, आमिर खान, विधू विनोद चोपड़ा, Virat Kohli, विधु विनोद चोपड़ा, Anushka Sharma, PK, Aamir Khan, Vidhu Vinod Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com