विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

'बंगिस्तान' के निर्माता रितेश सिधवानी पाकिस्तान जाने की तैयारी में

'बंगिस्तान' के निर्माता रितेश सिधवानी पाकिस्तान जाने की तैयारी में
'बंगिस्तान' में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट
मुंबई: फ़िल्म 'बंगिस्तान' के निर्माता रितेश सिधवानी पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे हैं। रितेश ने वहां के वीजा के लिए आवेदन भी दे दिया है। अगर रितेश को वीजा मिल जाएगा, तो वो अपनी फ़िल्म 'बंगिस्तान' को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को दिखाने जाएंगे।

दरअसल पाकिस्तान की सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म 'बंगिस्तान' देखने से पहले ही केवल ट्रेलर देखकर फ़रमान जारी कर दिया और 'बंगिस्तान' को पाकिस्तान में रिलीज़ किए जाने पर रोक लगा दी। इसलिए रितेश पाकिस्तान जाकर ख़ुद बताना चाहते हैं कि फ़िल्म पाकिस्तान विरोधी नहीं है। ये आतंकवाद विरोधी है, जिससे ख़ुद पाकिस्तान भी जूझ रहा है।

रितेश ने कहा, "मैंने वीजा के लिए आवेदन दे दिया है। अगर वीजा मिलेगा तो मैं खुद पाकिस्तान जाकर उन्हें फ़िल्म दिखाऊंगा। उन्हें 'बंगिस्तान' पर प्रतिबंध लगाने से पहले पूरी फ़िल्म देखनी चाहिए। केवल ट्रेलर के आधार पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए।"

रितेश ने प्रतिबंध की वजह बताते हुए कहा, "उन्हें दाढ़ी रखे हुए कलाकार से ऐतराज़ है, साथ ही फ़िल्म के टाइटल 'बंगिस्तान' को पाकिस्तान की तरफ़ इशारा समझ रहे हैं। फ़िल्म में नार्थ बंगिस्तान दिखाया उसे भी वो नार्थ पाकिस्तान समझ रहे हैं, जबकि उससे पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है। बंगिस्तान हिंदुस्तान या अफ़ग़ानिस्तान भी हो सकता है। ये एक काल्पनिक कहानी है, जिसके काल्पनिक इलाक़े भी हैं। मज़ाकिया अंदाज़ में हमने आतंकवाद पर इशारा किया है, जिससे हिंदुस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान भी जूझ रहा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंगिस्तान, रितेश देशमुख, रितेश सिधवानी, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड, Bangistan, Riteish Deshmukh, Ritesh Sidhwani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com