विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

प्रतिबंध हटने के बाद भी पाकिस्‍तान में नहीं दिखेंगी नई भारतीय फिल्‍में

प्रतिबंध हटने के बाद भी पाकिस्‍तान में नहीं दिखेंगी नई भारतीय फिल्‍में
नई दिल्‍ली: हाल ही में पाकिस्‍तान में लगा भारतीय फिल्‍मों के सिनेमाघरों में दिखाये जाने पर बैन हटा लिया गया है. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्‍तानी दर्शकों को भारतीय सिनेमा अभी देखने को नहीं मिलेगा. यह बैन भले ही हट गया है लेकिन नई बॉलीवुड फिल्‍मों के वहां दिखाए जाने में समय लगेगा. सेंटॉरस में सिनेप्लेक्स के मालिक नदीम मांडवीवाला का कहना है कि पाकिस्तान में नवीनतम बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिीनिंग में समय लगेगा।

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' में गुरुवार को प्रकाशित एक खबर में मांडीवीवाला के हवाले से कहा कि अब यह मामला भारत के पाले में है. पाकिस्तान के सिनेमा मालिकों ने सितंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म न होने तक भारतीय फिल्में न दिखाने का फैसला किया था. भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय मोशन पिक्च र प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान का यह फैसला आया था.

'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले से पाकिस्तानी सिनेमाघरों को वित्तीय नुकसान हुआ. भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध हटाने का फैसला पिछले सप्ताह लिया गया था और पाकिस्तान में पुरानी भारतीय फिल्मों की स्क्रिीनिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. मांडवीवाला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन्हें नवीनतम भारतीय फिल्में तत्काल मिल जाएंगी.

उन्होंने कहा, "नई फिल्मों की स्क्रीनिंग में कई दिन, सप्ताह और महीने भी लग सकते हैं. हमने प्रतिबंध हटा दिया है और अब यह भारतीय वितरकों पर है कि वे पाकिस्तान को अपनी फिल्में बेचेंगे या नहीं." उन्होंने कहा, "भारतीय वितरकों के फिल्में बेचने पर सहमत होने के बाद हमें सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना होगा. एनओसी जारी होने के बाद पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से फिल्मों के लिए मंजूरी लेनी होगी."

उन्होंने कहा, "उसके बाद हम यह कह पाने की स्थिति में होंगे कि नई (भारतीय) फिल्में पाकिस्तान में दिखाई जा सकती हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bollywood Films In Pakistan, Hindi Films In Pakistan, Bollywood News In Hindi, Hindi Films Ban In Pakistan, पाकिस्‍तान हिंदी फिल्‍म बैन, फिल्‍म बैन