विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

पांच दिनों में 'बजरंगी भाईजान' की कमाई 150 करोड़ रुपये के पार

पांच दिनों में 'बजरंगी भाईजान' की कमाई 150 करोड़ रुपये के पार
बजरंगी भाईजान फिल्म से एक स्टिल
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर सलफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ईद से एक दिन पहले 17 जुलाई को रिलीज हुई थी। रिलीज के पांच दिनों के भीतर ही फिल्म ने 151.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म और रॉकलाइन वेंकटेश ने किया है। फिल्म की कहानी एक मूकबधिर पाकिस्तानी लड़की और एक भारतीय पुरुष की दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म में मूकबधिर बच्ची का किरदार बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया है।

फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में 102.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 27.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें शनिवार और रविवार को काफी इजाफा देखने को मिला। शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 36.60 करोड़ रुपये और 38.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 27.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बजरंगी भाईजान, कमाई, 150 करोड़ रुपये, सलमान खान, बॉलीवुड, Bajarangi Bhaijaan, Earnings, Salman Khan, Box Office Collection, Bollywood