विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

मराठी फिल्म 'सैराट' के नक्शेकदम पर चल रहे हैं 'बार-बार देखो' के निर्माता

मराठी फिल्म 'सैराट' के नक्शेकदम पर चल रहे हैं 'बार-बार देखो' के निर्माता
फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर
मुंबई: फिल्म 'बार-बार देखो' ने मार्केटिंग रणनीति के पुराने तरीकों को छोड़कर एक नया चलन शुरू किया है. फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसके ट्रेलर से पहले जारी पोस्टर और गाने के लांच से लगाया जा सकता है. इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, 'बार-बार देखो' के निर्माता इस साल रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' के नक्शेकदम पर चल रहे हैं.

'सैराट' ने फिल्म के ट्रेलर से पहले लांच किए थे गाने
'सैराट' ने फिल्म के ट्रेलर से पहले गाने लांच किए. गानों का टीजर और फर्स्ट लुक जारी करने के बाद गाना जारी किया गया और फिर फिल्म का पूरा ट्रेलर. इससे 'सैराट' को फायदा यह हुआ कि इसने लोगों को फिल्म से बांधे रखा और यह मराठी फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बडी सुपरहिट फिल्म साबित हुई.

9 सितंबर को रिलीज हो रही है 'बार बार देखो'
फिल्म 'बार बार देखो' के निर्माताओं ने भी इसी तर्ज पर पहले गाना रिलीज किया. इसके अब तक के सारे गाने रिलीज हो गए हैं. फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म को नित्या मेहरा ने निर्देशित किया है. धर्मा प्रोडक्शन और एक्सल एंटरटेनमेंट ने इसे निर्मित किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बार-बार देखो, सैराट, मार्केटिंग रणनीति, फिल्म, Sarat, Marketing Strategy, Film, Baar Baar Dekho
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com