फिल्म 'बाहुबली' के पोस्टर से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
'बाहुबली 2' का फर्स्ट लुक शनिवार को जारी किया गया है. 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया. फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रभास के जन्मदिन से एक दिन पहले फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी किया गया. पोस्टर दमदार है और प्रभास का लुक काफी आक्रामक दिख रहा है.
MAHENDRA BAAHUBALI is ARRIVING .... #Baahubali2FirstLook. #WKKB. . pic.twitter.com/HR5ATDnqQC
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 22, 2016 गौरतलब है कि फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजमौली ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि फिल्म का पहला लुक अभिनेता प्रभास के जन्मदिन के एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को जारी होगा. इससे पहले 30 सितंबर को फिल्म का आधिकारिक लोगो जारी किया गया था.राजमौली ने बताया था, 'हम फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक पूरी कर लेंगे. अभी इसके कुछ दृश्यों और दो गानों की शूटिंग का काम बाकी है. यह फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.' इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, सत्याराज, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं.First look of Baahubali 2 the conclusion will be out on 22nd oct, a day before Prabhas' birthday#WKKB pic.twitter.com/2Fc2ifIg3a
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 30, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाहुबली 2, फर्स्ट लुक, जारी, प्रभास, धमाकेदार एंट्री, Bahubali 2, First Look, Release, Prabhas, Steamed Entry, Bahubali 2 First Look