
बाहुबली-2 का रिव्यू किया रजनीकांत ने
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रजनीकांत ने बाहुबली को बताया मास्टरपीस
राजामौली ने रजनीकांत को कहा-शुक्रिया
कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है बाहुबली-2
Baahubali 2 ... indian cinema's pride. My salutes to God's own child @ssrajamouli and his team!!! #masterpiece
— Rajinikanth (@superstarrajini) April 30, 2017
उल्लेखनीय है कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है. बॉलीवुड की फिल्में जहां अपनी कमाई के आंकड़े को 100 करोड़ तक पहुंचाने की कोशिश में लगी रहती हैं, वहीं इस फिल्म ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले ही दिन कमाई के इस जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. 'बाहुबली 2' का पहले दिन का कलेक्शन 100 करोड़ से पर निकल गया है जो बॉलीवुड के इतिहास में किसी भी फिल्म की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड है.THALAIVAAAA... Feeling like god himself blessed us... our team is on cloud9... Anything couldn't be bigger... https://t.co/d9xSUQRJTI
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 30, 2017
निर्देशक राजामौली की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म को देशभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. 'बाहुबली 2' को लेकर लोगों के बीच की उत्सुकता को लेकर यह तो तय ही था कि यह फिल्म काफी कमाल दिखाने वाली है और इसके पहले ही दिन यह कर भी दिखाया.
इससे पूर्व अपने ऊटपटांग बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान (KRK) ने 'बाहुबली 2' को बकवास फिल्म करार दिया है. उन्होंने फिल्म की समीक्षा का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह फिल्म की कहानी, म्यूजिक, डायरेक्शन सभी को बकवास करार दिया है. उन्होंने 'बाहुबली 2' के निर्देशक एसएस राजामौली को भी आड़े हाथों लिया है. दिलचस्प बात यह है कि कमाल राशिद खान के इस रिव्यू पर दर्शक उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं