
'बाहुबली: द कन्क्लूजन' बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बना रही है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु में 'बाहुबली: द कन्क्यूजन' ने कमाए 100 करोड़ रुपये.
दुनियाभर में अब तक 1400 करोड़ कमा चुकी फिल्म.
'बाहुबली' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
#Baahubali2 crosses magic Rs 100 Cr mark in Tamil Nadu. Gross Rs 100.55 Cr (approx) in 16 days. Net Rs 81.50 Cr. Likely Share Rs 52 Cr. WOW! pic.twitter.com/dFtAiMLQ0T
— Sreedhar Pillai (@sri50) May 14, 2017
बाहुबली' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने दुनियाभर में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लै ने रविवार को ट्वीट किया, "'बाहुबली' तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने 10 दिनों में 100.55 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसकी कुल कमाई 81.50 करोड़ रुपये है."
The REIGNING FILM !!!! #BaahubaliTheConclusion pic.twitter.com/LYTQtNAHnk
— Karan Johar (@karanjohar) May 12, 2017
बताते चलें कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का हिन्दी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रहा है. 28 अप्रैल को रिलीज हुई यह मूवी अबतक 395 करोड़ रुपये बटोर चुकी है. फिल्ममेकर एसएस राजामौली की यह फिल्म जल्द ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. प्रभास और राणा दग्गुबाती फिल्म में लीड रोल में हैं. इसमें अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं