विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2015

आयुष्मान खुराना की ख्वाहिश चंडीगढ़ में रेडियो स्टेशन खोलने की

आयुष्मान खुराना की ख्वाहिश चंडीगढ़ में रेडियो स्टेशन खोलने की
आयुष्मान खुराना की फाइल तस्वीर
मुंबई:

आम तौर भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग सपनों की नगरी मुम्बई आते हैं अपना सपना पूरा करने मगर ख्वाब पूरा होने के बावजूद अभिनेता आयुष्मान खुराना की इच्छा है कि वो अपने शहर चंडीगढ़ में जाकर एक रेडियो स्टेशन खोलें और वहीं अपनी ज़िन्दगी सुकून से गुज़ारें।

आयुष्मान पहले रेडियो जॉकी रह चुके हैं। उसके बाद आयुष्मान ने टीवी पर होस्ट का काम किया और अब फिल्मों में सफल अभिनेता बन चुके हैं। मगर फिर भी वो चाहते हैं कि अपने शहर चंडीगढ़ में जाकर सेटल हो जाएं, जहां उनकी पत्नी ताहिरा, तीन साल का बेटा विराजवीर और एक साल की बेटी वरुषका रहती हैं।

दरअसल आयुष्मान वैसे भी मुम्बई में कम ही रहते हैं क्योंकि फिल्मों की शूटिंग की वजह से उन्हें ज़्यादातर बाहर ही रहना पड़ता है। फ़िल्म 'विक्की डोनर' और 'बेवकूफियां' की ज़्यादा शूटिंग दिल्ली में हुई इसलिए उन्हें ज़्यादा वक्त दिल्ली में गुज़ारना पड़ा। फ़िल्म 'हवाइज़ादा' की शूटिंग के समय आयुष्मान गुजरात में रहे और लास्ट हिट फ़िल्म 'दम लगाके हईशा' की शूटिंग के लिए हरिद्वार में आयुष्मान का समय गुज़रा। और इन्हीं शूटिंग के बीच बीच में वो अपने शहर चंडीगढ़ का चक्कर लगाते हैं। ऐसे में शायद आयुष्मान की ये सोच हो सकती है कि जब शूटिंग के लिए बाहर ही रहते हैं तो चंडीगढ़ से भी शूटिंग पर जाया जा सकता है।

वैसे आयुष्मान का ये विचार थोड़ा झटका देने वाला ज़रूर है कि जब बतौर अभिनेता वो बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं तब उनके मन में मुम्बई छोड़ चंडीगढ़ बसने का ख्याल आया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयुष्मान खुराना, मुंबई, चंडीगढ़, Ayushman Khurana, Mumbai, Chandigarh