विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

आशुतोष गोवारीकर ने कहा- लोग धैर्य रखें, ‘मोहन जोदड़ो’ देखने के बाद ही राय दें...

आशुतोष गोवारीकर ने कहा- लोग धैर्य रखें, ‘मोहन जोदड़ो’ देखने के बाद ही राय दें...
फिल्म से ली गई तस्वीर
मुंबई: फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारीकर अपनी आने वाली फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ के ट्रेलर की ऑनलाइन हो रही आलोचना से ज्यादा परेशान नहीं हैं और उनका कहना है कि व्यक्ति को आलोचना का स्वागत करना चाहिए। प्रशंसकों ने सिंधु घाटी सभ्यता का चित्रण करने के लिए इस्तेमाल की गई वीएफएक्स (VFX) तकनीक को लेकर ट्रेलर पर सवाल उठाए हैं।

फिल्म देखने के बाद ही राय दें...
52 वर्षीय निर्देशक चाहते हैं कि लोग धैर्य रखें और ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े की मुख्य भूमिका वाली फिल्म देखने के बाद ही राय जाहिर करें। ट्रेलर पर आलोचना से निपटने के बारे में पूछे जाने पर गोवारीकर ने बताया, 'हम इसका स्वागत करते हैं। जब अमित जी (अमिताभ बच्चन) अपने कैरियर के अच्छे दौर में थे ‘अलाप’ नाम की एक फिल्म आई थी और पोस्टर में उनका चेहरा काव्यात्मक लग रहा था। मैं इसे नहीं चुनूंगा क्योंकि मैंने ‘डॉन’, ‘त्रिशूल’ में उन्हें देखकर आनंद लिया है।

एक ट्रेलर में हमारी अपनी छवि या प्रतिक्रिया होती है...
गोवारीकर ने बताया, 'एक ट्रेलर में हमारी अपनी छवि या प्रतिक्रिया होती है। एक ट्रेलर में, आप एक कहानी चित्रित करने का प्रयास करते हैं। कुछ तत्व आपको चकित करते हैं, लेकिन आप धैर्य रखें और फिल्म देखने के बाद अपनी राय बनाएं। मुझे लगता है कि ‘अलाप’ एक बेहतरीन फिल्म है और अमित जी महान हैं।'

ईसा से 2016 साल पहले की है कहानी...
इस फिल्म की कहानी ईसा से 2016 साल पहले की है और प्राचीन शहर ‘मोहन जोदड़ो’ पर आधारित है। सिद्धार्थ राय कपूर और सुनीता गोवारीकर ने फिल्म का निर्माण किया है और यह 12 अगस्त को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आशुतोष गोवारीकर, फिल्म, मोहन जोदड़ो, ऋतिक रोशन, पूजा हेगड़े, Ashutosh Gowariker, Film, Mohenjo Daro, Hrithik Roshan, Pooja Hegde