विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

तो इसलिए नहीं बन पा रही है मुन्नाभाई-3, अरशद वारसी ने बताई वजह

तो इसलिए नहीं बन पा रही है मुन्नाभाई-3, अरशद वारसी ने बताई वजह
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' फिल्म का एक दृश्य।
मुंबई: अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन पर बन रही फिल्म के कारण ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म के शुरू होने में देरी हो रही है।

अरशद ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘वह (मुन्नाभाई 3 शुरू करना) एक मुद्दा है क्योंकि राजू हिरानी को संजय दत्त के जीवन पर फिल्म शुरू करनी है और उसे आगे बढ़ाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक वे पहले ‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म बनाने और उसके बाद संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने का फैसला नहीं करते, तब तक मुन्नाभाई की शूटिंग शुरू नहीं हो सकती है।’’

हिरानी ने नंवबर 2014 में संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म में संजय की भूमिका के लिए रणबीर से संपर्क किया था और अभिनेता ने तुरंत इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी थी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होनी थी। अब इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होने और क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है।

‘मुन्नाभाई’ श्रृंखला की फिल्में सफल रही हैं और अरशद इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुन्नाभाई सीरीज़, अरशद वारसी, संजय दत्त, राजकुमार हीरानी, Munnabhai Series, Rajkumar Hirani, Arshad Warsi, Sanjay Dutt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com