विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

अर्जुन रामपाल की आंख में लगी चोट, सोशल मीडिया पर भी शेयर किया फोटो

अर्जुन रामपाल की आंख में लगी चोट, सोशल मीडिया पर भी शेयर किया फोटो
नई दिल्‍ली: हाल ही में विद्या बालन के साथ फिल्‍म 'कहानी 2' में नजर आने वाले एक्टर अर्जुन रामपाल की आंख में चोट लग गई है. हालांकि अर्जुन ने यह भी बता दिया है कि यह एक छोटी सी सर्जरी है और वह जल्‍द ही ठीक हो जाएंगे. लेकिन अर्जुन की आंख को देखकर यह चोट उतनी छोटी भी नहीं लग रही है. इस आंख की चोट के चलते उन्‍हें देखने में काफी दिक्‍कत हो रही है. लेकिन अर्जुन रामपाल ने अपनी इस परेशानी को थोड़े मजाकिया अंदाज में बयां किया है.

अर्जुन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्‍ट की है. इस पर उन्‍होंने लिखा, 'अब मुझे पता चल गया कि एक आंख पर पट्टी लगाने वाले समुद्री डाकू दुनिया कैसे देखते होंगे. आंख में मामूली चोट है. यह इतनी गंभीर नहीं है जितना कि नज़र आ रहा. केवल एक आंख से देखने के कारण दिक्कत आ रही है.'
 
 

Happy New Year. Own 2017. #2017 #happynewyear

A video posted by Arjun (@rampal72) on


अर्जुन ने कहा कि चोट मामूली है और वह अब ठीक हैं. हालांकि यह सर्जरी काफी अचानक हुई है. बता दें कि हाल ही में अर्जुन ने अपने फैन्‍स को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए भी एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया और लोगों को आने वाले साल में स्‍वस्‍थ्‍य और सफल होने की दुआएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arjun Rampal, Arjun Rampal Injury, Eye Injury, Kahani 2, अर्जुन रामपाल, अर्जुन रामपाल की आंख में चोट, कहानी 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com