विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा ने पहना 17 किलो का लहंगा, कहा, 'बहुत मुश्किल था सब'

'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा ने पहना 17 किलो का लहंगा, कहा, 'बहुत मुश्किल था सब'
'ऐ दिल है मुश्किल' के एक दृश्य में अनुष्का शर्मा.
नई दिल्ली: फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के 'चन्ना मेरया...' गाने में अनुष्का शर्मा दुल्हन के लिबाज़ में दिख रही हैं. लेकिन इस गाने की शूटिंग का अनुभव अनुष्का के लिए उतना खूबसूरत नहीं था जितनी एक दुल्हन के रूप में लग रही हैं. दरअसल, इस गाने में जो लहंगा उन्होंने पहना था वह 17 किलो का था और गहनों को मिलाकर कुल 20 किलो का अतिरिक्त वज़न लेकर उन्हें शूटिंग करना पड़ा था.

फिल्म के निर्देशक करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अनुष्का शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा कर रही हैं. बकौल अनुष्का, 'मैं एक खूबसूरत दुल्हन की तरह लग रही थी पर वैसा बिल्कुल भी महसूस नहीं कर पा रही थी.'
 

उन्होंने कहा, 'मैंने इतने भारी कपड़े पहने थे कि हर कोई मुझ पर तरस खा रहा था. केवल लहंगा 17 किलो का था, गहने और बाकी सब मिलाकर मैं करीब 20 किलो अपने साथ लेकर चल रही थी. मेरे लिए चलना बहुत मुश्किल हो रहा था इसलिए एड़ियां उठाकर चल रही थी. इतने वजन के साथ मुझे बार-बार सीढ़ियां चढ़ना उतरना पड़ रहा था और इतनी ज्यादा गर्मी थी.'

अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' इस महीने की 28 तारीख को अजय देवगन की 'शिवाय' के साथ रिलीज़ हो रही है. फिल्म दोस्ती और प्यार की कहानी है. फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐ दिल है मुश्किल, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिवाय, फवाद खान, Ae Dil Hai Mushkil, Anushka Sharma, Ranbir Kapoor, Aishwarya Rai, Fawad Khan, 17 किलो का लहंगा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com