विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2016

अनुष्का शर्मा और उनके 'डूड' लेकर आए हैं एक और क्यूट वीडियो, आप भी देखिए

अनुष्का शर्मा और उनके 'डूड' लेकर आए हैं एक और क्यूट वीडियो, आप भी देखिए
तस्वीर : anushkasharma@instagram
मुंबई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपने प्यारे लैब्राडोर के साथ एक वीडियो में नज़र आई हैं. अनुष्का ने डूड (उनके पालतू कुत्ते का नाम) के साथ पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो डाले हैं और इन दिनों वह अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट की शोभा बढ़ा रहे हैं. तो 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ से पहले डूड, अनुष्का के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.

पहले अनुष्का ने डूड के साथ मिलकर 'बुल्लेया' गाया था जिसे 8.3 लाख बार देखा गया था. अब वह एक और क्यूट वीडियो लेकर आई हैं. मिलिए डूड शर्मा से जो 'सोशल मीडिया पर हुकुम' चला रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को चार लाख दस हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
 

इससे पहले अनुष्का ने यह वीडियो पोस्ट किया था -
 
 

Meet a new fan of #ADHM music !! Dude Sharma - mera kutta & im his Insaan

A video posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


अनुष्का की फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है, यानि दीवाली से दो दिन पहले. इस मौके पर एक वीडियो पर अनुष्का ने जानवरों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए दीवाली मनाने का अनुरोध किया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐ दिल है मुश्किल, करण जौहर, डूड, Anushka Sharma, Ranbir Kapoor, Ae Dil Hai Muhskil, Karan Johar, Dude
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com