तस्वीर : anushkasharma@instagram
मुंबई:
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपने प्यारे लैब्राडोर के साथ एक वीडियो में नज़र आई हैं. अनुष्का ने डूड (उनके पालतू कुत्ते का नाम) के साथ पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो डाले हैं और इन दिनों वह अनुष्का के इंस्टाग्राम अकाउंट की शोभा बढ़ा रहे हैं. तो 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ से पहले डूड, अनुष्का के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.
पहले अनुष्का ने डूड के साथ मिलकर 'बुल्लेया' गाया था जिसे 8.3 लाख बार देखा गया था. अब वह एक और क्यूट वीडियो लेकर आई हैं. मिलिए डूड शर्मा से जो 'सोशल मीडिया पर हुकुम' चला रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को चार लाख दस हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इससे पहले अनुष्का ने यह वीडियो पोस्ट किया था -
अनुष्का की फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है, यानि दीवाली से दो दिन पहले. इस मौके पर एक वीडियो पर अनुष्का ने जानवरों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए दीवाली मनाने का अनुरोध किया है.
पहले अनुष्का ने डूड के साथ मिलकर 'बुल्लेया' गाया था जिसे 8.3 लाख बार देखा गया था. अब वह एक और क्यूट वीडियो लेकर आई हैं. मिलिए डूड शर्मा से जो 'सोशल मीडिया पर हुकुम' चला रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को चार लाख दस हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इससे पहले अनुष्का ने यह वीडियो पोस्ट किया था -
अनुष्का की फिल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है, यानि दीवाली से दो दिन पहले. इस मौके पर एक वीडियो पर अनुष्का ने जानवरों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए दीवाली मनाने का अनुरोध किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, ऐ दिल है मुश्किल, करण जौहर, डूड, Anushka Sharma, Ranbir Kapoor, Ae Dil Hai Muhskil, Karan Johar, Dude