विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

अनुष्का शर्मा की सफाई, कहा - बेंगलुरु में नहीं मिली थी विराट कोहली से

अनुष्का शर्मा की सफाई, कहा - बेंगलुरु में नहीं मिली थी विराट कोहली से
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें यह कहा गया कि वह बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली से मिली थीं।
 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अनुष्का अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर बेंगलुरु में कोहली से मिलने गई थीं। हालांकि, अभिनेत्री की ओर से जारी बयान के मुताबिक ये रिपोर्ट झूठी हैं।
 

अनुष्का की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बेंगलुरु में कोहली से अनुष्का की मुलाकात की सूचना देने वाली रिपोर्ट सरासर झूठी हैं।" बयान में कहा गया, "वह बीमार थीं, लेकिन फिर भी फिल्म का प्रचार जारी रखा। यह जानने के बावजूद कि वह मुंबई में थीं, उनकी बेंगलुरु में होने की रिपोर्टो की बात काफी निराशाजनक है।"
 

इस बयान में कहा गया कि इस प्रकार की खबरों का यही मतलब है कि अनुष्का के पेशवराना अंदाज पर उंगली उठाने की कोशिश की जा रही है। अपनी फिल्म 'सुल्तान' की रिलीज का इंतजार कर रहीं अनुष्का को अपने प्रोडक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' और फिल्मकार करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी देखा जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्‍का शर्मा, बॉलीवुड, विराट कोहली, सुल्‍तान, Anushka Sharma, Bollywood, Virat Kohli, Sultan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com