विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

अनुष्का शर्मा की वजह से टला बड़ा हादसा

अनुष्का शर्मा की वजह से टला बड़ा हादसा
अनुष्का शर्मा की फाइल फोटो
मुंबई:

अनुष्का शर्मा एक जानलेवा एक्सिडेंट से बाल-बाल बच गई साथ ही उनकी पैनी नज़र ने उनकी आने वाली फ़िल्म की पूरी टीम को एक बड़े हादसे से बचाया।

दरअसल, उनकी आने वाली फ़िल्म एनएच 10 को रियल लोकेशन पर शूट किया जा रहा है और ऐसे में एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वो बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गईं। खराब मौसम के दौरान भी टीम ने शूटिंग करने का फ़ैसला किया। एक हेवी मून बॉक्स को 150 फ़ीट ऊंची क्रेन की सहायता से लटकाया जाना था। इस शॉट में अनुष्का को कैमरे की तरफ़ आगे बढ़ना था।

अनुष्का ने जैसे ही अपना शॉट शुरू किया वैसे ही मून बॉक्स की हेवी लाइट्स डगमगाने लगी और मून बॉक्स को पकड़े रखने वाला होल्डर उखड़ने लगा। पूरी क्रू के ऊपर हेवी लाइट्स लटकी हुई थीं, अगर वक्त पर अनुष्का की नज़र इस पर नहीं पड़ती और सेट खाली नहीं कराया जाता तो अनुष्का के साथ-साथ पूरी टीम एक बड़े हादसे से गुज़र सकती थी।

यूनिट से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इसके बाद सभी ने अनुष्का का शुक्रिया अदा किया। अनुष्का की वजह से सब की जान बच पाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, फिल्म एक्सिडेंट, एनएच-10, Anushka Sharma, Accident, NH 10
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com