अनुराग कश्यप की फाइल फोटो.
मुंबई:
फिल्मकार अनुराग कश्यप ने निर्देशक प्रकाश झा पर मुकदमा करने की खबरों का खंडन किया है. कश्यप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "मैंने प्रकाश झा पर मुकदमा नहीं किया, इसलिए ऐसी खबरें बनाना बंद कीजिए."
पहले खबरें आई थी कि कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने 'जय गंगाजल' के अधिकारों को लेकर झा और उनके प्रोडक्शन हाउस पर एक करोड़ रुपये का मुकदमा किया है.
खबरों के मुताबिक, कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के संयुक्त अधिकार वाली फैंटम फिल्म्स ने दावा किया था कि उसके पास मौलिक फिल्म के आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) और झा की 'गंगाजल' का सीक्वल या इस पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार हैं.
प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 'जय गंगाजल' 2003 की फिल्म 'गंगाजल' का सीक्वल है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Well I have not sued Prakash Jha so stop creating a headline to get your clicks..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) August 16, 2016
पहले खबरें आई थी कि कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने 'जय गंगाजल' के अधिकारों को लेकर झा और उनके प्रोडक्शन हाउस पर एक करोड़ रुपये का मुकदमा किया है.
खबरों के मुताबिक, कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के संयुक्त अधिकार वाली फैंटम फिल्म्स ने दावा किया था कि उसके पास मौलिक फिल्म के आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) और झा की 'गंगाजल' का सीक्वल या इस पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार हैं.
प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 'जय गंगाजल' 2003 की फिल्म 'गंगाजल' का सीक्वल है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं