फिल्म 'वेलकम बैक गांधी' में अनुपम खेर बनेंगे राजनीतिज्ञ, 30 जनवरी को होगी रिलीज

फिल्म 'वेलकम बैक गांधी' में अनुपम खेर बनेंगे राजनीतिज्ञ, 30 जनवरी को होगी रिलीज

अनुपम खेर (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों पर केंद्रित होगी फिल्म
  • फिल्म में आज के दौर में गांधीजी की प्रासंगिकता
  • महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर रिलीज होगी
नई दिल्ली:

अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर आगामी फिल्म 'वेलकम बैक गांधी' में राजनीतिज्ञ का किरदार निभा रहे हैं. 'वेलकम बैक गांधी' रमना कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित दूसरी फिल्म है. फिल्म का मकसद महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों को सिनेमा के पर्दे पर उतारना है.

अभिनेता एस कनागराज फिल्म में महात्मा गांधी के किरदार में हैं जबकि अनुपम राजनीतिज्ञ की भूमिका में हैं, जिसका सपना देश में ईमानदार शासन कायम करना है. फिल्म 30 जनवरी, 2017 को महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि पर रिलीज होगी. वर्ष 1948 में नाथूराम गोडसे ने गांधीजी की हत्या कर दी थी.

ए बालाकृष्णन ने फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसकी पटकथा और संवाद भी लिखे हैं. इसमें दिखाया गया है कि गांधीजी अगर आज के भारत का दौरा करते तो घटनाक्रम क्या होता. बालाकृष्णन ने कहा, "इस अशांत समय में गांधीजी के सच्चाई, ईमानदारी और अहिंसा के आदर्शों की प्रासंगिकता और बढ़ गई है. स्कूली पाठ्यक्रमों, किताबों और वृत्तचित्र में गांधी दर्शन का बारीकी से विवरण दिया गया है, लेकिन यह सवाल अपनी जगह पर है कि जिस तरह की समस्याओं का आज हम सामना कर रहे हैं, गांधी जी इससे कैसे निपटते?"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com