विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

अण्णा हजारे के जीवन पर बन रही है फिल्म, खुद अण्णा ने जारी किया पोस्टर

अण्णा हजारे के जीवन पर बन रही है फिल्म, खुद अण्णा ने जारी किया पोस्टर
मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने फिल्म निर्देशक शशांक उडापुरकर की फिल्म ‘अण्णा’ का आधिकारिक पोस्टर लांच किया है। यह फिल्म अण्णा हजारे के जीवन पर आधारित है।

इस फिल्म में जहां शशांक नाम मात्र की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं काजोल की छोटी बहन तनीशा मुखर्जी एक पत्रकार के तौर पर दिखाई देंगी। इस पोस्टर में अण्णा अपने समर्थकों को हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं।

हजारे ने मुंबई में पोस्टर जारी करते हुए संवाददाताओं को बताया, '25 साल की उम्र में मैंने अपने देश की सेवा अंतिम सांस तक करने का निर्णय किया। आज मेरी उम्र 79 वर्ष है, लेकिन मेरा दृढ़ संकल्प पहले जैसा ही है। कुछ भी असंभव नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'इस समाज और देश के लिए किसी न किसी को अपने जीवन का बलिदान देना होता है। मैंने शादी नहीं करने और समाज की सेवा करने का निर्णय किया। एक तरह से मेरा परिवार नहीं है, लेकिन कई सारे लोग मेरे साथ हैं और यही मेरा परिवार है।'

हजारे ने कहा कि इस फिल्म में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के अलावा उनकी बचपन की कई घटनाएं हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते। इस फिल्म में गोविंद नामदेव, शरत सक्सेना और किशोर कदम भी भूमिका निभा रहे हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सामाजिक कार्यकर्ता, अण्णा हजारे, शशांक उडापुरकर, पोस्टर लांच, तनीशा मुखर्जी, भ्रष्टाचार, Anna Hazare, Poster, Biopic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com