विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

एटीएम की लाइन में अनिल कपूर ने अपने प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी

एटीएम की लाइन में अनिल कपूर ने अपने प्रशंसकों के साथ ली सेल्फी
मुंबई: आम जनता हो या मशहूर हस्तियां, नोटबंदी ने सभी को एक लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी एटीएम से कुछ पैसे निकालने पहुंचे, जहां उन्होंने लाइन में लगे अपने कुछ प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली.

अनिल ने गुरुवार को ट्विटर पर दो महिला प्रशंसकों के साथ अपनी एक तस्वीर रीट्वीट की, जिसमें वह काले रंग की जैकेट पहने अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एटीएम की लाइन में सेल्फी ले रहा हूं. नोटबंदी के कारण मुझे आप लोगों से मुलाकात करने का मौका मिला."
 
अनिल जल्द ही अनीस बाज्मी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'मुबारकां' में दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसमें अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कपूर, नोटबंदी, एटीएम की लाइन, एटीएम की लाइन में सेल्फी, Anil Kapoor, Demonetisation, ATM Queues, Selfie At ATM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com