विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2013

लुंगी को कूल बनाने के लिए रोहित का धन्यवाद : आनंद महिंद्रा

लुंगी को कूल बनाने के लिए रोहित का धन्यवाद : आनंद महिंद्रा
मुंबई: 'चेन्नई एक्सप्रेस' का 'लुंगी डांस' काफी प्रभावशाली साबित हो रहा है। इसके प्रभाव से महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा भी अछूते नहीं हैं। वह घर में सारौंग पोशाक को लुंगी की तरह लपेट आराम करने लगे हैं।

दक्षिण के प्रसिद्ध अभिनेता राजनीकांत के सम्मान में फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म में मौज-मस्ती से परिपूर्ण 'लुंगी डांस' या 'थलाइवा' पेश किया। इस गाने को यो यो हनी सिंह ने आवाज दी। गाने को यू ट्यूब पर अब तक 15 लाख हिट की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है।

महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक ट्वीट में कहा, ऊटी में स्कूल के दिनों के बाद से अब घर पर लुंगी पहनी। बच्चे मुझे अतिकाय स्कर्ट वाला स्कॉट निवासी बुलाया करते थे। लुंगी को कूल बनाने के लिए रोहित शेट्टी को धन्यवाद।

दक्षिण की महक वाली इस फिल्म में मुख्य जोड़े, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लुंगी पहने दिखे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आनंद महिंद्रा, चेन्नई एक्सप्रेस, लुंगी डांस, Anand Mahindra, Chennai Express, Lungi Dance