विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

'वजीर' की सफलता के लिए अमिताभ ने दर्शकों से शुक्रिया कहा

'वजीर' की सफलता के लिए अमिताभ ने दर्शकों से शुक्रिया कहा
फिल्म वजीर में अमिताभ बच्चन।
मुंबई: बिजय नांबियार के निर्देशन में निर्मित फिल्म 'वजीर' में व्हीलचेयर पर बैठे शतरंज ग्रैंडमास्टर के किरदार में दर्शकों की वाहवाही लूट रहे महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों को प्यार और सराहना के लिए धन्यवाद दिया है।

पहले सप्ताहांत में 21 करोड़ कमाए
फिल्म 'वजीर' ने अपने प्रथम सप्ताहांत में 21.01 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इसमें फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश, अदिति राव हैदरी और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार हैं। अमिताभ ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'वजीर' की सफलता के लिए आपके प्यार, सराहना और संरक्षण के लिए धन्यवाद।"

उन्होंने लिखा, "यह मुस्कान उपलब्धि है कि 'वजीर' बहुत खास है। दर्शकों का धन्यवाद।" फिल्म 'पीकू' के अभिनेता ने कहा कि 'वजीर' की चाल सोमवार की तुलना में पहले दिन से अधिक है। फिल्म 'वजीर' की कहानी दो असमान्य मित्रों की कहानी पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, फिल्म वजीर, सफलता, दर्शकों को शुक्रिया, ट्वीट, बालीवुड, Amitabh Bachchan, Film Vazir, Success, Tweet, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com