विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2014

'घूमकेतू' में मेहमान भूमिका में दिखेंगे अमिताभ बच्चन

'घूमकेतू' में मेहमान भूमिका में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
फाइल फोटो
मुंबई:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अनुराग कश्यप अभिनीत फिल्म 'घूमकेतू' में मेहमान भूमिका निभाते नजर आएंगे।

निर्देशक पुष्पेंद्र मिश्रा की फिल्म 'घूमकेतू' का निर्माण विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं।

अमिताभ ने कहा, ''फिल्म 'घूमकेतू' में मैं मेहमान भूमिका में दिखूंगा। फिल्म का निर्माण विक्रमादित्य मोटवानी कर रहे हैं और फिल्म में अनुराग कश्यप भी भूमिका निभाते नजर आएंगे।''

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ''विक्रम ने 'उड़ान' जैसी बेहतरीन फिल्म की है। वे और उनके जैसी सोच वाले फिल्मकारों ने ऐसी फिल्मों में खुद को शामिल किया है जो देश और विश्व के मंच पर हमारी फिल्मों को एक मुकाम और सम्मान दिलाती है।''

फिल्म में कश्यप एक हंसोड़ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं जबकि 71 वर्षीय बच्चन अलग ही तरह की भूमिका में दिखेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, धूमकेतू, पुष्पेंद्र मिश्रा, घूमकेतु, Amitabh Bachchan, Ghoomketu, Pushpendra Mishra, Anurag Kashyap, Ragini Khanna, Nawajuddin Siddiqui, अनुराग कश्यप, रागिनी खन्ना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी