
'केबीसी' के 9वें सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार अमिताभ बच्चन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
17 जून से शुरू होंगे 'केबीसी' सीजन 9 के ऑडिशन
2014 में आया था अमिताभ बच्चन के इस शो का आठवां सीजन
फिल्म '102 नॉट आउट' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में बिजी हैं अमिताभ
देखें, केबीसी के पहले प्रोमो का वीडियो
जब अमिताभ ने प्रोमो के लिए शूट किया, तब वह शो की लोकप्रियता और इसके मूलतत्व को याद करते हुए भावुक हो उठे. यह शो किसी भी साधारण व्यक्ति को एक करोड़ रुपये जीतने का मौका देता है और कभी-कभी इससे ज्यादा भी. यह शो सामान्य ज्ञान से संबंधित सवालों पर आधारित होता है.
प्रोमो की शूटिंग के बाद 74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "केबीसी. याद आते हैं इसके शुरुआती विजेता. मेरे लिए यह कम से कम एक बेहतरीन मौका है जो उनसे मिलवाता है, जो महत्वाकांक्षा और इच्छा के साथ आते हैं हॉटसीट पर कुछ घंटे बिताने की आशा लिए. बहुत अच्छा लगता है बिल्कुल अजनबियों के साथ मिलना था, जो अंत में आपके सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं."
शो के पहले सीजन की शुरुआत नई शताब्दी के पहले वर्ष यानी सन् 2000 में हुई थी. उसके बाद से तो भारतीय टेलीविजन का आधार ही बदल गया. पिछले 8 सीजन से इसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन करते आ रहे है. शो का 8वां सीजन 2014 में टेलिकास्ट हुआ था. नए सीजन की जानकारी देते हुए महानायक ने ट्विटर पर लिखा-
T 2451 - KBC is back .. !!! BAADDUUUMMBAAAAA ! pic.twitter.com/LECpPweqyJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 10, 2017
बताते चलें कि, फिलहाल अमिताभ बच्चन माल्टा में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख अहम किरदार में दिखेंगे. इसके अलावा बिग बी '102 नॉट आउट' नामक फिल्म में 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में उनके बेटे के किरदार में ऋषि कपूर होंगे.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं