विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2012

बॉलीवुड की व्यावसायिक सफलता से खुश हैं अमिताभ

बॉलीवुड की व्यावसायिक सफलता से खुश हैं अमिताभ
मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों को नियमित रूप से 100 करोड़ का व्यवसाय करते देख महानायक अमिताभ बच्चन इसे फिल्म उद्योग के लिए अच्छा समय मान रहे हैं।

69 वर्षीय अमिताभ ने कहा, "यह फिल्म जगत के लिए अच्छी बात है। जितना ज्यादा व्यवसाय और कमाई होगी, इसके लिए यह उतना ही अच्छा होगा।"

उनका यह भी मानना है कि पिछले साल के मुकाबले यह साल बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा है।

उन्होंने कहा, "गत वर्ष फिल्म जगत काफी बुरे दौर से गुजरा था। ज्यादातर फिल्में नहीं चल रही थीं। लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि बाद में आई फिल्में अच्छा व्यवसाय कर रही हैं।"

अमिताभ बच्चन जल्द ही सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' के छठे संस्करण को प्रस्तुत करते नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Success Of Bollywood, अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड की कामयाबी