विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

ट्विटर पर भी शहंशाह बने अमिताभ बच्चन, एक करोड़ 90 लाख प्रशंसक

ट्विटर पर भी शहंशाह बने अमिताभ बच्चन, एक करोड़ 90 लाख प्रशंसक
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: ‘वजीर’ के सितारे अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के ऐसे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं जिनके लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक करोड़ 90 लाख फॉलोअर हैं। अपने प्रतिद्वंद्वियों शाहरूख खान (1.75 करोड़), आमिर खान (1.62 करोड़), सलमान खान (1.58 करोड़) और प्रियंका चोपड़ा (1.25 करोड़) को पछाड़ते हुए 73 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में एक नया मुकाम बनाया।

मई 2010 से ट्विटर पर
बच्चन का ट्विटर एकाउंट मई 2010 में सक्रिय हुआ था और तब से अभिनेता के लिए यह प्रशंसकों से जुड़ने और उनसे बातचीत करने का एक माध्यम बना हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया, ''ट्विटर पर अपने 1.9 करोड़ प्रशंसकों को रिट्वीट करने की उत्सुकता में ‘सत्ते पे सत्ता’ का 34 साल भी भुला बैठा।’’ ‘सत्ते पे सत्ता’ एक एक्शन प्रधान हास्य फिल्म थी जो 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स’ से प्रेरित थी। राज एन सिप्पी निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा हेमा मालिनी, अमजद खान और सचिन मुख्य भूमिका में थे। बच्चन ने अब तक 47.5 हजार ट्वीट्स किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड, अमिताभ का ट्विटर खाता, माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट, एक करोड़ 90 लाख फॉलोअर, Amitabh Bachchan, Bollywood, Twitter, Micro Blogging Site, 1 Crore 90 Lac Fallowers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com