विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

PICS: रैंप पर उतरीं श्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन ने मोबाइल में कैद किए सुनहरे पल...

PICS: रैंप पर उतरीं श्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन ने मोबाइल में कैद किए सुनहरे पल...
अबू जानी और संदीप खोसला के शो में अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा.
मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह जानी मानी डियाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला के लिए शु्क्रवार रात यहां रैंप पर उतरने वाली अपनी बेटी श्वेता नंदा को लेकर गौरवान्वित हैं. साथ ही अमिताभ ने अपने मोबाइल में उन सुनहरे पलों को भी कैद किया. 74 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीटर पर अपना उत्साह व्यक्त किया है और श्वेता को ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत बेटी’ करार दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘और दुनिया की सबसे खूबसूरत बेटी ने खोसला-जानी इंटरनेशनल के लिए रैंप वॉक किया.. बहुत बहुत गौरवान्वित पिता...’
 
 
 
 

श्वेता ने एक उजले रंग का गाउन और अपने सिर पर छोटे पंखे जैसा एक ताज पहन रखा है. यह परिधान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इस समारोह में अभिषेक और जया बच्चन ने भी शिरकत की.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, श्वेता नंदा, श्वेता बच्चन नंदा, अमिताभ बच्चन श्वेता, श्वेता जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, अबू जानी और संदीप खोसला, Amitabh Bachchan, Shweta Nanda, Shweta Bachchan Nanda, Amitabh Bachchan Shweta, Shweta Jaya Bachchan, Abhishek Bachchan, Abu Jani And Sandeep Khosla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com