फाइल फोटो
बॉलीवुड के चहेते सितारे सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'किक' में 'हैंगओवर' गाना गाया है। सलमान कहते हैं कि वह बुरे गायक हैं, लेकिन यह उन्हें गाने से नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़ें
Brother's Day: इसलिए मनाया जाता है ब्रदर्स डे, भेजें ये Wishes और बनाएं अपने प्यारे भाई के लिए इस दिन को और भी खास
'सनम बेवफा' की चांदनी की बेटी हो गई हैं बड़ी और खूबसूरत, PHOTOS देख उड़े फैन्स के होश, सलमान से बोले- इसके हीरो बनो!
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन
सलमान ने रविवार को एक साक्षात्कार में कहा, "मैं बुरा गाता हूं, लेकिन मैं किसी भी समय गा सकता हूं। मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि मैं कैसा गाता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर मुझे अचानक कहीं गाने को कहा जाए तो मैं हिचकिचाऊंगा। अगर मैं खुद ही गा रहा हूं, तो ठीक है।"
सलमान 'हैंगओवर' गाने को लेकर अपने आसपास हो रहे प्रचार को देखकर काफी हैरान है।
उन्होंने कहा, "मैं पहले 'हैलो ब्रदर' और 'वांटेड' में भी गाना गा चुका हूं, 'द मोस्ट वांटेट' गाना मैंने गाया था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह सब क्यों हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "इस प्रचार से मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि मैंने पहली बार गाना गाया है। मैंने पिछले दो बार से थोड़ बेहतर गाया है।"
'हैंगओवर' गाने को हिमेश रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है।
'किक' में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नजर आएंगी। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।