विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2014

बुरा गायक हूं, लेकिन गाता हूं : सलमान खान

बुरा गायक हूं, लेकिन गाता हूं : सलमान खान
फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड के चहेते सितारे सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'किक' में 'हैंगओवर' गाना गाया है। सलमान कहते हैं कि वह बुरे गायक हैं, लेकिन यह उन्हें गाने से नहीं रोक सकता।

सलमान ने रविवार को एक साक्षात्कार में कहा, "मैं बुरा गाता हूं, लेकिन मैं किसी भी समय गा सकता हूं। मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि मैं कैसा गाता हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर मुझे अचानक कहीं गाने को कहा जाए तो मैं हिचकिचाऊंगा। अगर मैं खुद ही गा रहा हूं, तो ठीक है।"

सलमान 'हैंगओवर' गाने को लेकर अपने आसपास हो रहे प्रचार को देखकर काफी हैरान है।

उन्होंने कहा, "मैं पहले 'हैलो ब्रदर' और 'वांटेड' में भी गाना गा चुका हूं, 'द मोस्ट वांटेट' गाना मैंने गाया था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यह सब क्यों हो रहा है।"

उन्होंने कहा, "इस प्रचार से मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि मैंने पहली बार गाना गाया है। मैंने पिछले दो बार से थोड़ बेहतर गाया है।"

'हैंगओवर' गाने को हिमेश रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है।

'किक' में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज भी नजर आएंगी। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड में गायक, सलमान खान, गायक सलमान खान, फिल्म किक, हैंगओवर गाना, Salman Khan, Singer Salman Khan, Film Kick, Hangover Song