विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

बॉक्स ऑफिस का 'बॉस' कौन? इस सुपरस्टार की फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कमाए 200 करोड़

बॉक्स ऑफिस का 'बॉस' कौन? इस सुपरस्टार की फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कमाए 200 करोड़
फिल्मों से ली गईं तस्वीरें
नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म 'कबाली' इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का दर्शकों को कितना बेसब्री से इंतज़ार है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज (सोमवार) इस फिल्म की प्री-बुकिंग दो घंटे में ही फुल हो गई। महज दो घंटे में ही फिल्म की सारी टिकटें बिक गईं।

'कबाली' की थीम पर पेंट किया गया विमान
इस फिल्म की पार्टनर विमान कंपनी 'एयर एशिया' द्वारा एक विशेष विमान तैयार किया गया है, जिसमें विमान को 'कबाली' की थीम पर पेंट किया गया है और स्टीकर के जरिये सजाया गया है। विमान के बाहरी हिस्से में रजनीकांत की एक बड़ी फोटो चिपकाई गई है और साथ ही फिल्म 'कबाली' का नाम भी लिखा गया है।
 

 
इस विशेष विमान में गेस्ट को जो मेनू सर्व किए जाएंगे वह भी 'कबाली' की थीम पर आधारित होंगे। इस विमान से रजनीकांत के फैन बेंगलुरू से चेन्नई जाएंगे और 'कबाली' का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखेंगे।  

'कबाली' की खास बातें-
  • 160 करोड़ रुपए के बजट से बनी फ़िल्म।
  • रिलीज़ से पहले ही कमाए 200 करोड़।
  • सैटेलाइट, डिस्ट्रीब्यूशन राइट के जरिए कमाई।
  • 5 हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ होगी।
  • 500 स्क्रीन अकेले अमेरिका में।
  • फ़िल्म के टीजर को 2 करोड़ से ज़्यादा हिट।
  • मलेशियाई, चाइनीज़ और थाई भाषा में भी डब।
  • फ़िल्म में डॉन की भूमिका में हैं रजनीकांत।

बड़े पैमाने पर प्रचार-
  • एयर एशिया ने किया करार।
  • एयर एशिया के विमान पर लगाए गए 'कबाली' के पोस्टर।
  • विमान में परोसा जाएगा ख़ास 'कबाली' मैन्यू।
  • भारत में पहली बार विमान पर फ़िल्म का प्रचार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रजनीकांत, कबाली, फिल्म, हाउसफुल, Rajinikanth, Kabali, Film, Housefull
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com