
फिल्मों से ली गईं तस्वीरें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
160 करोड़ रुपए के बजट से बनी फ़िल्म
भारत में पहली बार विमान पर फ़िल्म का प्रचार
5 हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ होगी फ़िल्म
'कबाली' की थीम पर पेंट किया गया विमान
इस फिल्म की पार्टनर विमान कंपनी 'एयर एशिया' द्वारा एक विशेष विमान तैयार किया गया है, जिसमें विमान को 'कबाली' की थीम पर पेंट किया गया है और स्टीकर के जरिये सजाया गया है। विमान के बाहरी हिस्से में रजनीकांत की एक बड़ी फोटो चिपकाई गई है और साथ ही फिल्म 'कबाली' का नाम भी लिखा गया है।

'कबाली' की खास बातें-
- 160 करोड़ रुपए के बजट से बनी फ़िल्म।
- रिलीज़ से पहले ही कमाए 200 करोड़।
- सैटेलाइट, डिस्ट्रीब्यूशन राइट के जरिए कमाई।
- 5 हज़ार स्क्रीन पर रिलीज़ होगी।
- 500 स्क्रीन अकेले अमेरिका में।
- फ़िल्म के टीजर को 2 करोड़ से ज़्यादा हिट।
- मलेशियाई, चाइनीज़ और थाई भाषा में भी डब।
- फ़िल्म में डॉन की भूमिका में हैं रजनीकांत।

बड़े पैमाने पर प्रचार-
- एयर एशिया ने किया करार।
- एयर एशिया के विमान पर लगाए गए 'कबाली' के पोस्टर।
- विमान में परोसा जाएगा ख़ास 'कबाली' मैन्यू।
- भारत में पहली बार विमान पर फ़िल्म का प्रचार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं