विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

आलिया भट्ट ने कहा- 'डियर जिंदगी' से नहीं हटाए गए पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर

आलिया भट्ट ने कहा- 'डियर जिंदगी' से नहीं हटाए गए पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि आगामी मल्टी स्टारर फिल्म 'डियर जिंदगी' से पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी. ऐब्सलूट इलेक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल पत्रिका के कवर लॉन्च में शामिल आलिया से जब अली के फिल्म से हटाए जाने के बारे में पूछा गया तो आलिया ने कहा, 'किसी को फिल्म से हटाया नहीं गया है और फिल्म अपने पूर्ण स्वरूप में आएगी.'

ऐब्सलूट इलेक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड के विजेताओं में सिद्धार्थ महादेवन, काजोल, टाइगर श्रॉफ और करण जौहर के साथ ही कुछ नाम भी शामिल हैं. वहीं आलिया को 'ट्रेंड सेंटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला. उनसे पसंदीदा पोशाक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है पैजामा मुझपर अच्छा लगता है.'

आलिया ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए उनपर विराम लगाई है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी अभिनेताओं पर प्रतिबंध लगाने के बाद अली जफर को हटाकर फिल्म में ताहिर राज भसीन को लिया गया है. फिल्म में अपने किरदार के बारे आलिया ने कहा, "फिल्म 'डियर जिंदगी' मेरे किरदार के बेहद करीब है. हालांकि मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं कौन हूं, लेकिन यह वैसा ही है जैसे एक चिड़चिड़े संबंधों में होता है या मां के साथ झगड़ने में होता है."

हाल में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि यदि उनके पति पर कोई बायोपिक बनाई जाती है तो आलिया उनका किरदार निभाएंगी. इस पर आलिया ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए परिवार की तरह है. इसलिए जब कोई सीनियर मेरे काम का प्रशंसा करते हैं तो इससे मुझे बेहद खुशी होती है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, डियर जिंदगी, पाकिस्तानी अभिनेता, अली जफर, Alia Bhatt, Dear Life, Pakistani Actor, Ali Zafar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com