
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अभिनेत्री आलिया भट्ट मानसून के इस खूबसूरत मौसम में शास्त्रीय नृत्य का आनंद ले रही हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से वह प्रशंसकों के साथ जुड़ी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह शास्त्रीय नृत्य करते हुए नजर आ रही हैं. वह पारंपरिक पोशाक में हैं और डांस मूव्स पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. फिल्मों में आलिया विक्की कौशल के साथ 'राजी' और रणबीर कपूर के साथ ड्रोन में दिखेंगी.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट करते हुए लिखा है- '' बरसात के दिन पर डांस''. कुछ रोज पहले ही आलिया ने अपने जिम के दौरान का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था-
उधर आलिया भट्ट को लेकर खबरें यह आई कि वह एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाली हैं. वे करण जौहर की अगली फिल्म 'राज़ी' में दिखेंगी. इस बात की घोषणा करण ने की-
आलिया ने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट करते हुए लिखा है- '' बरसात के दिन पर डांस''. कुछ रोज पहले ही आलिया ने अपने जिम के दौरान का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था-
उधर आलिया भट्ट को लेकर खबरें यह आई कि वह एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में नजर आने वाली हैं. वे करण जौहर की अगली फिल्म 'राज़ी' में दिखेंगी. इस बात की घोषणा करण ने की-
इस फिल्म में आलिया भट्ट एक कश्मीरी लड़की के किरदार में नजर आएंगी. करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन लेखक गुलजार की बेटी और निर्देशक मेघना गुलजार करेंगी.ALIA BHATT In #Raazi...produced by @DharmaMovies and @JungleePictures ...directed by @meghnagulzar AND welcome aboard @vickykaushal09
— Karan Johar (@karanjohar) June 23, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं