विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2013

भारत-पाक मैच में ‘वंस अपॉन..’ का प्रचार करेंगे अक्षय कुमार

भारत-पाक मैच में ‘वंस अपॉन..’ का प्रचार करेंगे अक्षय कुमार
मुंबई: फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ के निर्माताओं ने इंग्लैंड में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान अपनी फिल्म का प्रचार करने की योजना बनाई है।

भारत-पाक के बीच शनिवार को होने वाले बहुप्रतिक्षित मैच को देखने के लिए अक्षय कुमार बर्मिंघम जाएंगे।

अक्षय फिलहाल अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं, हालांकि वह इसे बीच में ही छोड़कर मैच देखने के लिए रवाना हो रहे हैं।

उनकी यह आने वाली फिल्म 80 के दशक पर आधारित है, जिसमें अक्षय एक क्रिकेट प्रेमी गैंगस्टर बने हैं।

बालाजी मोशन पिक्चर के सीईओ तनुज गर्ग ने यहां एक ब्यान जारी कहा कि अक्षय का भारत-पाक मैच देखने जाना फिल्म में उनके किरदार से पूरी तरह मेल खाता है।

बालाजी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया हैं और इसमें अक्षय कुमार, इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका में है।

यह फिल्म 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन, अक्षय कुमार, बॉलीवुड न्यूज, Once Upon A Time In Mumbai, Akshay Kumar, India-Pakistan Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com