नाम शबाना में मुख्य भूमिका निभा रही हैं तापसी पन्नू.
नई दिल्ली:
'पिंक' अभिनेत्री तापसी पन्नू नीरज पांडे की आगामी फिल्म 'नाम शबाना' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. रविवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें तापसी बेहद पॉवरफुल नजर आ रही हैं. यह फिल्म साल 2015 में आई अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'बेबी' का प्रीक्वल है. 'बेबी' में तापसी ने शबाना कैफ का किरदार निभाया था और 'नाम शबाना' में 'बेबी' से पहले की शबाना की जिंदगी दिखाई जाएगी. अक्षय कुमार ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शबाना मुझे यह याद दिलाती है कि एक औरत सिर्फ तब असहाय होती है जब वह अपना नेलपेंट सुखा रही होती है.'
शबाना के किरदार के लिए तापसी ने मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है. मुंबई और मलेशिया में शूट हुई यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर 10 फरवरी को जारी किया जाएगा. इस फिल्म में तापसी के किरदार के एक आम लड़की से अंडरकवर एजेंट बनने के सफर को दिखाया जाएगा.
पिछले साल 'पिंक' में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए आलोचकों की प्रशंसा बटोर चुकीं तापसी इस साल 'नाम शबाना' के अलावा 'रनिंगशादी डॉट कॉम' और 'द गाजी अटैक' में नजर आएंगी. वहीं अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो 10 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में हुमा कुरैशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.
शबाना के किरदार के लिए तापसी ने मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है. मुंबई और मलेशिया में शूट हुई यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर 10 फरवरी को जारी किया जाएगा. इस फिल्म में तापसी के किरदार के एक आम लड़की से अंडरकवर एजेंट बनने के सफर को दिखाया जाएगा.
Shabana reminds me of a quote,"The only time a woman is helpless is when her nail polish is drying!"Sharing the #NaamShabanaPoster,more soon pic.twitter.com/KUsyv5Oi7t
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2017
पिछले साल 'पिंक' में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए आलोचकों की प्रशंसा बटोर चुकीं तापसी इस साल 'नाम शबाना' के अलावा 'रनिंगशादी डॉट कॉम' और 'द गाजी अटैक' में नजर आएंगी. वहीं अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो 10 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में हुमा कुरैशी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तापसी पन्नू, नीरज पांडे, नाम शबाना, बेबी, अक्षय कुमार, Taapsee Pannu, Taapsee Pannu Actress, Neeraj Pandey, Taapsee Pannu Naam Shabana, Naam Shabana, Akshay Kumar