विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2014

ट्विंकल की किस्मत मेरे लिए अच्छी रही : अक्षय कुमार

ट्विंकल की किस्मत मेरे लिए अच्छी रही : अक्षय कुमार
मुंबई:

अभिनेता अक्षय कुमार के लिए विवाह एक सौभाग्य जैसा है। वह स्वीकारते हैं कि उनकी सफलता में उनकी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल का योगदान है।

अक्षय और ट्विंकल की शादी को 13 साल हो चुके हैं। इस युगल को दो बच्चे हैं।

अक्षय ने कहा, हां, उनकी अच्छी किस्मत मेरे लिए काम कर गई। उन्होंने मेरे सभी फैसलों में मेरा साथ दिया और हमेशा मेरे साथ खड़ी रही हैं।

लेकिन वह यह भी कहते हैं कि खुशहाल जोड़ा होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप एक-दूसरे के कार्यक्षेत्र में दखल दें।

अक्षय ने कहा, लोग जब कहते हैं कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि पत्नी अपने अभिनेता पति की फिल्म की पटकथा पढ़ें। ट्विंकल की अपनी एक जिंदगी है और वह इसमें व्यस्त है। वह खुश हैं कि हमारा एक अच्छा परिवार है और हम सब साथ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, Akshay Kumar, Twinkle Khanna