विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

अक्षय कुमार ने इस नन्‍हें बच्‍चे के साथ यह कैसा पागलपन किया? देखें वीडियो

अक्षय कुमार ने इस नन्‍हें बच्‍चे के साथ यह कैसा पागलपन किया? देखें वीडियो
नई दिल्‍ली: अक्षय कुमार की फिल्‍म 'जॉली एलएलबी 2' का पहला गाना 'गो पागल' हाल ही में रिलीज हुआ है. यूं तो इंटरनेट पर आते ही इस गाने ने धूम मचा दी और लोग होली के इस मस्‍तीभरे गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन अक्षय के इस गाने के साथ एक और वीडियो है जो बहुत ही वायरल हो रहा है. यह है अक्षय कुमार और एक बच्‍चे का वीडियो जिसे देखकर आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगें. इस वीडियो में अक्षय कुमार एक बच्‍चे के साथ अपने गाने 'गो पागल' पर मस्‍तीभरा डांस करते हुए दिखेंगे.

दरअसल वेलेनटीनो नाम का यह बच्‍चा, अक्षय कुमार के केप्‍टाउन स्थित घर की हाउस मेड (घरेलु कर्मचारी) का बेटा है. इस वीडियो में वेलेनटीनो और अक्षय कुमार बिना किसी डांस स्‍टेप के घूम-घूम कर नाचते दिख रहे हैं. अक्षय वेलेनटीनो का डांस देखकर इतना प्रभावित हुए कि खुद भी उसके साथ नाचने लगे. यह दोनों जमीन पर गिर-गिर कर इस गाने पर नाचते हुए आपको दिखेंगे.

अक्षय ने यह वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ' मैं और वेलेनटीनो 'गो पागल' पर पागल हो गए हैं. अब दिखाएं आपका पागलपन मुझे. इस गाने पर अपना वीडियो अपलोड कीजिए और 'जोली एलएलबी 2' के तोहफे जीतें.
 
बता दें कि अक्षय कुमार अपनी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना और बेटी के साथ नए साल की छुट्टियां मनाने केप्‍टाउन गए हुए थे. कुछ दिन पहले अक्षय ने केप्‍टाउन से इस बच्‍चे के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अक्षय ने इस बच्‍चे को गोद में लिए एक फोटो पोस्‍ट किया और लिखा, मेरी हाउस हेल्‍प के बच्‍चे वेलेनटीनो से मिलो. यह इस घर में सबसे पसंदीदा बच्‍चा है और यह सभी को प्रभावित कर लेने वाले व्‍यक्तित्‍व का धनी है.'
 
अक्षय की फिल्‍म 'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' 3 जनवरी को इंटरनेट पर रिलीज हुआ. अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने को रिलीज किया और इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'गो पागल, यह हमारी फिल्‍म का पहला गाना है और यह मेरा सबसे पसंदीदा भी है.' इस गाने में हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar Jolly Llb 2, Akshay Kumar, Jolly Llb 2, Jolly Llb 2 Go Pagal, Go Pagal, Akshay Kumar Dance, Bollywood News In Hindi, अक्षय कुमार, अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2, जॉली एलएलबी 2, गो पागल, जॉली एलएलबी 2 गो पागल, पागल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com