विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

'परपल लिपस्टिक' पर आलोचकों को दिया करारा जवाब, पढ़िए- क्या कहा ऐश्वर्या ने...

'परपल लिपस्टिक' पर आलोचकों को दिया करारा जवाब, पढ़िए- क्या कहा ऐश्वर्या ने...
(फोटो साभार : AFP)
नई दिल्ली: कान फिल्म फेस्टिवल में रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा लगाई गई परपल कलर की लिपस्टिक का सोमवार को ट्विटर पर लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया। इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा कि कान उत्सव में रेड कार्पेट पर अपने लुक को लेकर वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं थी। उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट पर चलते वक्त वह फैशन आलोचकों की भी कोई परवाह नहीं करती।

मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी...
ऐश्वर्या ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी, ‘लोरेयल’ का यहां प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे 15 साल हो गए हैं और मैं दो साल जूरी का हिस्सा भी रही हूं और फिल्म ‘देवदास’ के लिए भी यहां आई थी। मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं। समारोह के हिसाब से तैयर होना मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।’
 
(फोटो साभार : AFP)

मैं आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती...
ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैंने अपनी मर्जी से अभिनय को बतौर करियर चुना है। मैं फैशन का लुत्फ उठाती हूं। उसे कला की तरह लेती हूं और इसके अलावा मेरी अपनी जिंदगी और परिवार भी है। मैं आलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती। मैं इन सब से तनाव में नहीं आती, यह सब मुझे अधीर नहीं करता, मैं काफी पेशेवर हूं। ‘सरबजीत’ के प्रचार में व्यस्त ऐश्वर्या को अपनी पोशाकों पर ध्यान देने का ज्यादा वक्त भी नहीं मिला था।'

सफेद कमीज और जींस पहनकर रेड कार्पेट पर चलूंगी...
ऐश्वर्या ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक दिन सफेद कमीज और जींस पहनकर रेड कार्पेट पर चलेंगी। फिल्म ‘सरबजीत’ को यहां 69 वें कान फिल्म उत्सव में प्रदर्शित किया गया । यह एक ऐसी बहन के संघर्ष की कहानी है जो अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लड़ती है, जो पाकिस्तान के जेल में जासूसी के आरोप में बंद था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परपल लिपस्टिक, आलोचक, करारा जवाब, ऐश्वर्या राय, Purple Lipstick, CRITICAL, Retort, Aishwarya Rai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com