
19 और 20 मई को ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतरेंगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कान्स में 'देवदास' को दूसरी बार पेश करेंगी ऐश्वर्या.
16वीं बार कान्स के रेड कारपेट पर उतरेंगी ऐश्वर्या.
सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण भी फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी.
ऐश्वर्या के अलावा सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगी. सोनम इससे पहले कई बार फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उतर चुकी हैं. जबकि दीपिका की यह दूसरी अपीयरेंस होगी. 2010 में पहली बार दीपिका कान्स के रेड कारपेट पर उतरी थीं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2016 में ऐश्वर्या का लुक.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से 28 मई तक चलेगा. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बतौर ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या रेड कारपेट पर 19 और 20 मई को उतरेंगी. बता दें, पिछले साल ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म 'सरबजीत' को कान्स में पेश किया था. रेड कारपेट पर पर्पल लिपस्टिक की वजह से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं