विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

आखिर ऐसा क्या हो गया जो रो पड़ीं ऐश्वर्या राय बच्चन...

आखिर ऐसा क्या हो गया जो रो पड़ीं ऐश्वर्या राय बच्चन...
'सरबजीत' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन
मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग के दौरान भावुक हो गईं। वह इतनी ज़्यादा भावुक हो गईं कि रो पड़ीं और कुछ समय के लिए शूटिंग छोड़कर अकेले चली गईं।

सरबजीत की शूटिंग कर रही हैं ऐश्वर्या
इन दिनों ऐश्वर्या फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म आधारित है, सरबजीत की जिंदगी पर जो पाकिस्तान की जेल में कैद रहा और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। ऐश्वर्या इस फिल्म में सरबजीत की बहन की भूमिका निभा रही हैं, जिसने एड़ी-चोटी का जोर लगाया अपने भाई को रिहा करवाने के लिए।

लोगों ने बजाई ऐश्वर्या के लिए ताली
फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या एक सीन कर रही थीं, जिसमें काफी लंबे संवाद थे। बताया जा रहा है कि लंबे संवाद को एक टेक में ऐश्वर्या ने पूरा कर लिया और इसे करते समय वह इतनी भावुक हो गईं कि रोने लगीं। उन्हें रोता देख उस समय सेट पर मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। सीन पूरा होने के बाद सभी लोगों ने खड़े होकर ऐश्वर्या के लिए तालियां बजाई।

इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं उमंग कुमार और सरबजीत की भूमिका निभा रहे हैं, रणदीप हुड्डा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, सरबजीत, रो पड़ीं ऐश्वर्या, Aishwarya Rai Bachchan, Sarabjeet Singh, Aishwarya Rai Bachchan Cries
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com