लॉन्च के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन
मुंबई:
ऐश्वर्या राय बच्चन 2010 में संजय लीला भंसाली की 'गुज़ारिश' के डार्क रोमांस के पांच साल बाद अब संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर 'जज़्बा' में दिखेंगी।
'जज़्बा' में पहली बार ऐश हाई-ऐक्शन स्टंट करती दिखेंगी। फिल्म के लिए ऐश्वर्या पर फिल्माया पहला गाना 'बन्दया' का मुंबई में लॉन्च हुआ।
इमोशन और ड्रामा से भरपूर इस गाने में ऐश का अंदाज हटकर है। इस मौके पर ऐश्वर्या ने बताया कि हमने इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को अलग बनाने की कोशिश की है। इसका ट्रीटमेंट नई टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है। फिल्म की थीम को ध्यान में रख कर इस गाने को फिल्माया गया है न कि ये सोच कर कि इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन है।
मौके पर ऐश ने बताया कि फिल्म के ट्रेलर को नए लुक में पेश करने का निर्णय फिल्म निर्माता का था। 5 साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म आ रही है, लेकिन इस वापसी पर वह 'कमबैक' का लेबल नहीं लगाना चाहतीं।
ऐश ने कहा, मैं तो यहीं थी। कहीं नहीं गई। काम करती रही तो आप इसे कमबैक कैसे कह सकते हैं? मैंने काम करना बंद तो नहीं किया था। सितंबर 10 को रिलीज़ हो रही 'जज़्बा' में ऐश्वर्या के साथ इरफान, शबाना आज़मी और जैकी श्रॉफ हैं।
'जज़्बा' में पहली बार ऐश हाई-ऐक्शन स्टंट करती दिखेंगी। फिल्म के लिए ऐश्वर्या पर फिल्माया पहला गाना 'बन्दया' का मुंबई में लॉन्च हुआ।
इमोशन और ड्रामा से भरपूर इस गाने में ऐश का अंदाज हटकर है। इस मौके पर ऐश्वर्या ने बताया कि हमने इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को अलग बनाने की कोशिश की है। इसका ट्रीटमेंट नई टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है। फिल्म की थीम को ध्यान में रख कर इस गाने को फिल्माया गया है न कि ये सोच कर कि इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन है।
मौके पर ऐश ने बताया कि फिल्म के ट्रेलर को नए लुक में पेश करने का निर्णय फिल्म निर्माता का था। 5 साल बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म आ रही है, लेकिन इस वापसी पर वह 'कमबैक' का लेबल नहीं लगाना चाहतीं।
ऐश ने कहा, मैं तो यहीं थी। कहीं नहीं गई। काम करती रही तो आप इसे कमबैक कैसे कह सकते हैं? मैंने काम करना बंद तो नहीं किया था। सितंबर 10 को रिलीज़ हो रही 'जज़्बा' में ऐश्वर्या के साथ इरफान, शबाना आज़मी और जैकी श्रॉफ हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं